MP News: शेर-बाघ ताप रहे हीटर, ठंड को देखते हुए व्हाइट टाइगर सफारी में किए गए विशेष इंतजाम
व्हाइट टाइगर सफारी
MP News: रीवा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिसका असर इंसानों के अलावा जानवरों पर भी पड़ रहा है. ठंड को देखते हुए व्हाइट टाइगर सफारी में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
व्हाइट टाइगर सफारी में की विशेष तैयारियां
विंध्य क्षेत्र में सर्दियों की ठंड का असर केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं है. ठंड का असर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी साफ तौर पर पड़ रहा है. ऐसे में उनके जीवन को आरामदायक बनाने और ठंड से बचाने के लिए व्हाइट टाइगर सफारी में विशेष तैयारियां की गई हैं. जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से जानवरों के बाड़ों में ऑयल हीटर लगाए गए हैं, जिससे बाघ और शेर जैसे बड़े जानवरों के बाड़ों में तापमान नियंत्रित बना रहता है.
विशेष व्यवस्था प्राकृतिक आवास जैसा वातावरण प्रदान करेगी
यह व्यवस्था उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के साथ-साथ प्राकृतिक आवास जैसा वातावरण भी प्रदान करती है. ठंड को देखते हुए जानवरों की डाइट में भी बदलाव किया गया है. उनके आहार में पौष्टिक तत्वों का समावेश किया गया है, जिससे उनकी इम्युनिटी मजबूत बनी रहे. शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों को अब पहले से अधिक मीट दिया जा रहा है, जबकि भालुओं को उबले अंडे और शकरकंद जैसी चीजें दी जा रही हैं.
छोटे पक्षियों के लिए बाड़ों में लगाए गए टार्प
छोटे पक्षियों के लिए उनके बाड़ों में बोरी के टार्प लगाए गए हैं, जो उन्हें तापमान में अचानक होने वाले बदलाव के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करते हैं. चिड़ियाघर के डायरेक्टर रामेश्वर टेकाम बताते हैं कि हमने जानवरों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी डाइट और बाड़ों की व्यवस्था में बदलाव किया है. हमारा उद्देश्य है कि ये सभी जानवर ठंड के मौसम में भी स्वस्थ और सुरक्षित रहें.
इन खास तैयारियों के साथ यह साबित होता है कि सर्दियों में वन्य जीवों का संरक्षण और देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस प्रकार के उपाय चिड़ियाघर के वन्य जीवों के प्रति समर्पण और संरक्षण की भावना को उजागर करते हैं.
ये भी पढे़ं- भोपाल स्लॉटर हाउस मामला, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी बोले- गौ हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा