Special Train: रक्षाबंधन पर चलेगी रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी, वेटिंग टिकट से मिलेगी निजात
फाइल तस्वीर
Special Train: फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग बड़ी संख्या में एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं. अपनों के साथ त्योहार मनाने के लिए जल्द से जल्द लोग घर पहुंचना चाहते हैं, इसके लिए ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. यात्री सही समय पर घर पहुंचें इसलिए रेल विभाग ने रानी कमलापति से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है.
3 अगस्त से चलेगी ट्रेन
रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लगभग 6 दिन पहले यानी 3 अगस्त को रानी कमलापति-रीवा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, मैहर और सतना में रुकेगी. ये ट्रेन 3 अगस्त की रात 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी 4 अगस्त की सुबह 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन 4 अगस्त को रीवा रेलवे स्टेशन से रात 10.20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन यानी 5 अगस्त की सुबह 7.38 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
जब ट्रेन रानी कमलापति से रीवा चलेगी तो सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वहीं रीवा से रानी कमलापति हफ्ते में दो दिन सोमवार और शनिवार को चलेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच, सेकंड एसी कोच, थर्ड एसी कोच, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास रहेंगे.
कितना होगा किराया?
दोनों दिशाओं में रानी कमलापति-रीवा का फर्स्ट एसी का किराया 2245 रुपये, सेकंड एसी का किराया 1350 रुपये, थर्ड एसी का किराया 965 रुपये और स्लीपर का किराया 370 रुपये है.
वेटिंग से मिलेगी निजात
भोपाल से रीवा के बीच रेल मार्ग यात्रा के लिहाज से बिजी रूट है. त्योहार के समय इस रूट पर वेटिंग बढ़ जाती है. रानी कमलापति-रीवा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलने के बाद वेटिंग से निजात मिलेगी. फिलहाल इस रूट पर रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रानी कमलापति- रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन चलती हैं.