MP News: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल
कुबेरेश्वर धाम, सीहोर (फाइल तस्वीर)
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भगदड़ मच गई. खबर है कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल भगदड़ की वजह साफ नहीं हो पाई है.
6 अगस्त को निकाली जानी है कांवड़ यात्रा
कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक 6 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जानी है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग शामिल हो रहे हैं. इसी दौरान मंगलवार को भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ मच गई.
मध्य प्रदेश | सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो महिलाओं की मौत, कई लोग घायल #MadhyaPradesh #Sehore #pradeepmishra pic.twitter.com/JZIMffYVYt
— Vistaar News (@VistaarNews) August 5, 2025
‘राहत और बचाव कार्य जारी है’
सीहोर से बीजेपी विधायक सुरेश राय ने कहा कि प्रशासन को राहत बचाव के लिए कहा गया है. वहां हादसा कैसे हुआ है. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और व्यवस्था की जा रही है. भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस ममले में मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी गई है.
उन्होंने आगे कहा कि सीहोर में दूसरे राज्यों से कावड़ यात्री आने की वजह से भीड़ और भगदड़ वाली स्थिति बन गई थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को वहां पर राहत बचाव के लिए निर्देश दिए हैं.
कब-कब हुए हादसे?
चूरू, 11 अप्रैल 2025
राजस्थान के चूरू में शिव महापुराण कथा हो रही थी
कथा में 15 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे
आंधी से पंडाल गिरा, 1 बच्चा समेत 3 लोग घायल
सीहोर, 11 मार्च 2024
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा था
कार्यक्रम में सरिया और स्पीकर महिलाओं पर गिरा
हादसे में दो महिला श्रद्धालु घायल हो गई थी
मेरठ, 20 दिसंबर 2024
यूपी के मेरठ में भीड़ अधिक होने से भगदड़ मची
हादसे में कई महिलाएं चोटिल हो गईं
पंडाल के एंट्री गेट में भीड़ अधिक होने से हादसा
बुरहानपुर, 7 फरवरी 2023
एमपी के बुरहानपुर में शिव महापुराण कथा का आयोजन
आंधी तूफान के कारण पंडाल गिर पड़ा, छह लोग घायल
इंदौर, 23 अप्रैल 2023
देपालपुर में लाखों लोग कथा में शामिल हुए
अचानक तेज बारिश शुरू हुई और अफरा-तफरी की स्थिति बनी
सीहोर, 13 जुलाई 2022
कुबेरेश्वर धाम में गुरुदीक्षा का कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम के दौरान भोजन का पंडाल गिरा
हादसे में 15 लोग घायल हो गए, एक महिला की मौत हुई
सीहोर में स्थित है कुबेरेश्वर धाम
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम स्थित है. यहां शिव मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिर भी हैं. यह मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का स्थान है. यहां महाशिवरात्रि और सावन के महीने में मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों से लाखों में श्रद्धालु आते हैं. हर साल पंडित प्रदीप मिश्रा लाखों की संख्या में रूद्राक्ष बांटते हैं.