Chhatarpur News: अंबेडकरनगर से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव, दरवाजे में लगे शीशे टूटे, यात्रियों में दहशत

Chhatarpur News: अंबेडकर नगर से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर छतरपुर रेलवे स्टेशन में कुछ लोगों ने किया पथराव. दशहत में आए यात्री
Stone pelting on Ambedkarnagar-Prayagraj train at Chhatarpur railway station

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर अंबेडकरनगर-प्रयागराज ट्रेन पर पथराव

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन (Chhatarpur Railway Station) पर सोमवार देर रात एक अप्रिय घटना हो हुई. इंदौर जिले के अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन संख्या 14115 पर कुछ लोगों ने पथराव किया. इससे ट्रेन के दरवाजे का कांच टूट गया. ट्रेन में बैठे यात्री भी दहशत में आ गए.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के अंबेडकर नगर से प्रयागराज जा रही ट्रेन खचाखच भरी हुई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी. यात्रियों ने ट्रेन का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे ट्रेन के दरवाजे में लगा शीशा टूट गया. घटना के दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें: गोल्ड-कैश कांड का आरोपी सौरभ शर्मा गिरफ्तार, 40 दिन से था फरार

मौके पर पहुंचा रेलवे प्रशासन

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ट्रेन को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने कहा कि किसी यात्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें