भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 8 दिनों में 7वीं बार बनाया निशाना, देर रात पत्थरबाजी में खिड़की के शीशे टूटे

पिछले 8 दिनों में 7वीं बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है. 25 जून को झांसी रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया था. इस पथराव में ट्रेन के सी-6 कोच के खिड़की का कांच टूट गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई थी. वहीं 24 जून को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले में पथराव हुआ था. जिसमें ट्रेन के सी-4 कोच की खिड़की का कांच टूट गया.
Window panes of Bhopal-Delhi Shatabdi Express were broken due to stone pelting.

भोपाल-दिल्ली शताब्दी एक्स्प्रेस पर पथराव से खिड़की के शीशे टूटे.

Stone Pelting On Shatabdi Express: भोपाल- दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Bhopal – Delhi Shatabdi Express) पर एक बार फिर पथराव किया गया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में पत्थराबाजों ने ट्रेन को निशाना बनाया है. जिसमें ट्रेन के C-7 कोच में खिड़की के शीशे टूट गए. अचानक हुई पत्थरबाजी से यात्री डर गए. हालांकि गनीमत रही कि पथराव में कोई भी ट्रेन यात्री घायल नहीं हुआ. पिछले 8 दिनों में 7वीं बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि भोपाल-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के C-7 कोच पर पथराव किया गया है. मुथरा के पास आरपोयिों ने पत्थरबाजी की घटना का अंजाम दिया. पथराव के बाद कंट्रोल रूम को खबर दी गई. जिसके बाद GRP और RPF की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं ट्रेन में शीशा टूटने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें खिड़की के शीशे टूटे नजर आ रहे हैं. फिलहाल RPF मामले में जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

8 दिनों में 7वीं बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

यह पहला मौका नहीं है जब शताब्दी एक्स्प्रेस पर पथराव किया गया है. इस महीने कई बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना आ चुकी है. पिछले 8 दिनों में 7वीं बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है.

25 जून को झांसी रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया था. इस पथराव में ट्रेन के सी-6 कोच के खिड़की का कांच टूट गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई थी. वहीं 24 जून को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले में पथराव हुआ था. जिसमें ट्रेन के सी-4 कोच की खिड़की का कांच टूट गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लगातार शताब्दी एक्सप्रेस पर हो रही पथराव की घटनाएं रेलवे प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: MP: संबंध बनाते समय पति ने वीडियो बनाने की कोशिश की, पत्नी ने रोका तो पैरों से गला दबाकर हत्या कर दी

ज़रूर पढ़ें