MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के टूटे कांच, पुलिस जांच में जुटी

MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा में पथराव हुआ है. इस पथराव में सी-4 कोच की खिड़की के शीशे टूटे. रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Stones pelted on Shatabdi Express going from Bhopal to Delhi in Vidisha

भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा में हुआ पथराव

MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले में पथराव हुआ है. ये एक हफ्ते में पथराव की दूसरी घटना है. विदिशा जिले के मंडी बामौरा रेलवे स्टेशन के पास पथराव हुआ. इस हादसे में सी-4 कोच की खिड़की का कांच टूट गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

किसी यात्री को नहीं चोट नहीं पहुंची

मंगलवार यानी 24 जून को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले के मंडी बमौरा रेलवे स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच बदमाशों ने पथराव किया. इससे ट्रेन के सी-4 कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. जब ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो संबंधित अधिकारियों ने ट्रेन का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना से 5वीं मौत, एक्टिव केस की संख्या 82 पहुंची, 9 लोग रिकवर हुए

शताब्दी पर पथराव की ये तीसरी घटना

भोपाल-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर लगातार पथराव की खबर सामने आ रही हैं. मंगलवार को पथराव से पहले शताब्दी पर दो बार पथराव हो चुका है. इससे पहले रविवार यानी 22 जून को ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन और रायरू के बीच पथराव हुआ था. वहीं 12 जून को भी भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया रेलवे स्टेशन के पास सोनगिर में पथराव हुआ था.

ज़रूर पढ़ें