MP NEWS: डिंडोरी में सब इंजीनियर सस्पेंड, भाजपा विधायक के वीडियो पर मंत्री राकेश सिंह ने की कार्रवाई

मंत्री राकेश सिंह ने सब इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Minister Rakesh Singh took action in the viral video of BJP MLA in Dindori.

डिंडोरी में भाजपा विधायक के वायरल वीडियो में मंत्री राकेश सिंह ने कार्रवाई की.

MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में जिले में बदहाल सड़क के वायरल वीडियो पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. राकेश सिंह ने सब इंजीनियर गिरधारी लाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी’

भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के शहपुरा-मानिकपुर सड़क के वीडियो पर कैबिनेट मंत्री ने संज्ञान लिया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक पर जानकारी देते हुए कार्रवाई की जानकारी दी. राकेश सिंह ने लिखा, ‘शाहपुरा से मानिकपुर रोड पर किए गए गुणवत्ता-विहीन कार्य का त्वरित संज्ञान लेते हुए उपयंत्री गिरधारीलाल चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही निर्माण कार्य की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोक निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा.’

भाजपा विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने एक वीडियो जारी कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क की परत उखड़ रही है, गिट्टियां बाहर आ चुकी हैं. विधायक का आरोप है कि सड़क का मरम्मतीकरण सिर्फ कागजों में किया गया, जबकि जमीन पर हकीकत कुछ और ही है. विधायक का कहना है कि भष्टाचार के कारण इतने कम समय में सड़क बदहाल हो गई. 

55 लाख की लागत से बनी बदहाल सड़क

 डिंडोरी के शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने खुद सड़क मरम्मतीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. करीब दो महीने पहले 55 लाख रुपये की लागत से शहपुरा-मानिकपुर सड़क का मरम्मतीकरण कराया गया था, लेकिन अब उसी सड़क की हकीकत विधायक ने वीडियो के जारिए सभी के सामने रख दी है.

ये भी पढे़ं: राजगढ़ दौरे पर जैविक हाट बाजार में मंत्री गौतम टेटवाल का अलग अंदाज, मूली-अमरूद उठाकर खाने लगे, हंस पड़े लोग

ज़रूर पढ़ें