Bhopal: मेट्रो का सफल ट्रायल; रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से AIIMS तक दौड़ी
भोपाल में 3 किमी लंबे ट्रैक पर मेट्रो का सफल परीक्षण किया गया
Bhopa Metro Trial: भोपाल में मेट्रो का सफल ट्रायल किया गया है. पहली बार मेट्रो रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच दौड़ी. इस दौरान ट्रेन की स्पीड 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. 3 किलोमीटर और 3 स्टेशन की दूरी मेट्रो ने सिर्फ 12 मिनट में पूरी कर ली.
सुभाषनगर से RKMP के बीच चल रही थी मेट्रो
अभी तक मेट्रो सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच 4 किलो मीटर तक चल रह थी. मंगलवार को 3 किमी के आगे के ट्रैक पर भी मेट्रो का ट्रायल हुआ. पहला बार मेट्रो कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच दौड़ी. मेट्रो ने 12 मिनट में डीआरएम,अलकापुरी और एम्स स्टेशन की दूरी पूरी कर ली. मेट्रो के सफल ट्रायल पर अधिकारियों ने खुशी जाहिर की.
ऑरेंज लाइन 7 किमी लंबी है
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन सुभाषनगर से एम्स तक है. जो कि लगभग 7 किमी है. इस ट्रायल में पहली बार मेट्रो रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) से गुजरी. जिसके बाद डीआरएम ऑफिस और अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची. आरओबी का काम कुछ महीने पहले ही पूरा हुआ है. इसके बाद ट्रैक बिछाया गया. रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज बिछाए गए हैं.
पहली बार 2023 में ट्रायल हुआ
सुभाषनगर और रानीकमलापति के बीच में पहली बार ट्रायल रन हुआ था. यह ट्रायल 3 अक्टूबर 2023 को पहली बार हुआ था. इसके बाद कई दिनों तक टेस्टिंग होती रही. इसमें मेट्रो पास हो गई. भोपाल मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी.