सूरत के इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे CM मोहन यादव, निवेशकों से करेंगे चर्चा, पेट्रोकेमिकल्स और फार्मा समेत कई सेक्टर पर रहेगा फोकस
CM डॉ मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) रविवार यानी 29 जून को गुजरात राज्य के सूरत में स्थित होटल मैरियट में आयोजित “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन” में शामिल होंगे. यह आयोजन “उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025” अभियान की सीरीज में बेंगलुरु के बाद दूसरा बड़ा संवाद होगा. इस अभियान का उद्देश्य रीजनल लेवल पर औद्योगिक समूहों से जुड़ाव बढ़ाना, रोजगार के अवसर सृजित करना और निवेश को सुगम बनाना है.
सीएम करेंगे वन-टू-वन मुलाकात
सीएम मोहन यादव द्वारा राज्य के औद्योगिक विकास का दीर्घकालिक दृष्टिकोण, अधोसंरचना विस्तार और निवेशकों के लिए बनाए गए भरोसेमंद वातावरण को रेखांकित करेंगे. इसके साथ ही उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे, जिसमें निवेश-विशेष साझेदारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इंटरएक्टिव सेशन का मुख्य फोकस उन सेक्टरों पर रहेगा, जिनमें मध्य प्रदेश की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त स्पष्ट रूप से सामने आती है. इसमें वस्त्र एवं परिधान, पेट्रोकेमिकल्स और रसायन, बल्क ड्रग्स, फार्मास्यूटिकल्स, जेम्स एंड ज्वेलरी, इंजीनियरिंग एवं संबद्ध निर्माण इकाइयां शामिल हैं.
अनंत संभावनाओं की भूमि अपने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आज गुजरात के सूरत में ‘मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर’ पर आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में सहभागिता करूंगा। pic.twitter.com/nmWSrTsp8D
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 29, 2025
इस कार्यक्रम में प्रदेश की निवेश-उन्मुख परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश की 18 नवीन सेक्टोरल नीतियों और औद्योगिक सहयोग के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी निवेशकों को दी जाएगी.
‘इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन एमपी’ का होगा प्रदर्शन
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दक्षिण गुजरात के सशक्त औद्योगिक तंत्र से मध्य प्रदेश की रणनीतिक साझेदारी को सशक्त बनाने और राज्य को निवेश के लिए एक विश्वसनीय डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसमें प्रमुख उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ कॉर्पोरेट नेताओं और उद्योग संगठनों की भागीदारी रहेगी. कार्यक्रम में साउथ गुजरात जोनल काउंसिल के चेयरमैन एवं प्रवीन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हेतुल मेहता स्वागत भाषण देंगे.राज्य की औद्योगिक क्षमताओं, अधोसंरचना और नीतिगत नवाचारों पर केन्द्रित फिल्म ‘इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन एमपी’ का प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर लेकर आई SIT, एक घंटे तक ली घर की तलाशी
शासन की पहल के बारे में बताया जाएगा
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह राज्य में उपलब्ध भूमि, हालिया औद्योगिक नीतियों और निवेश की दिशा में उठाए गए प्रभावी कदमों पर एक विशेष प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर उन उद्योगपतियों के अनुभव भी साझा किए जाएंगे, जो पहले से ही मध्य प्रदेश में सफलतापूर्वक परिचालन कर रहे हैं. देश और विदेश के विभिन्न शहरों में सतत संवाद और केंद्रित प्रयासों के माध्यम से मध्य प्रदेश, भारत में औद्योगिक निवेश के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में अपनी स्थिति लगातार सुदृढ़ कर रहा है.