Swachh Survekshan: 8वीं बार इंदौर बना स्वच्छता में नंबर वन, एमपी के 8 शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया सम्मानित
इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग में टॉप किया
Swachh survekshan: गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्य प्रदेश के 8 शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है. इस बार इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग में टॉप किया है. 8वीं बार इंदौर ने स्वच्छता का खिताब जीता है. सम्मान समारोह में सबसे पहले इंदौर को ही सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव पुरस्कार ग्रहण किया. शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या कैटेगरी में रखा गया है.
उज्जैन और बुदनी को मिले सम्मान
सुपर स्वच्छ शहर लीग की 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन और पांचवीं श्रेणी यानी 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहर बुदनी को सम्मानित किया गया. साल 2021 से 2023 के बीच जो शहर टॉप-3 में रहे, उन्हें सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया है.
यह एक दौर है, यह इंदौर है,
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2025
यही स्वच्छता का गुरु है, यही स्वच्छता का पथ प्रदर्शक है !!!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वच्छ भारत मिशन में कदमताल करते हुए इंदौर ने लगातार आठवीं बार देशभर में स्वच्छता में शीर्ष स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
मा.मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/RWed5WRkK7
भोपाल बना दूसरा सबसे स्वच्छ शहर
भोपाल को भारत के दूसरे स्वच्छ शहर के लिए अवॉर्ड मिला. ये 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शामिल है. जबलपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश में 5वीं रैंकिंग मिली. यह पहली बार है जब जबलपुर इस स्थान पर पहुंचा है. वहीं 50 हजार से 3 लाख तक आबादी वाले शहरों में देवास को पहला स्थान मिला. पहले इस श्रेणी में देवास 13वें स्थान पर था.
ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी, 54 बांध हुए ओवरफ्लो, 12 जिलों में यलो अलर्ट
भोपाल नगर निगम में जश्न
भारत का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने पर भोपाल नगर निगम में जश्न मनाया गया. तेज बारिश के बीच ढ़ोल और नगाड़ों की थाप पर सफाईकर्मियों ने डांस किया. मिठाइयां बांटी गई और आतिशबाजी की गई. इस जश्न के माहौल में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शामिल हुए. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि हर मौसम में हमारे सफाई मित्रों ने मेहनत की उसी का नतीजा है कि हमें स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान मिला. इस सफलता का श्रेय सफाई मित्रों को जाता है.