Tanya Mittal Viral Video: जिस पोटाश गन पर बैन, उसे चलाती दिखीं तान्या मित्तल! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Tanya Mittal Viral Video: इस दीपावली के त्योहार पर कार्बाइड गन और पोटाश गन का इस्तेमाल जमकर किया गया. इस वजह से हर आयु वर्ग के लोगों पर इसका असर देखने को मिला. कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली गई. मध्य प्रदेश में इस गन की वजह से 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए
Tanya Mittal viral video potash gun controversy truth

पोटाश गन के साथ तान्या मित्तल का वीडियो वायरल

Tanya Mittal Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस फेम तान्या मित्तल पोटाश गन चलाते हुए दिख रही हैं. शिशुपाल सिंह कंषाना ने तान्या मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. ग्वालियर समेत पूरे राज्य में कार्बाइड गन और पोटाश गन पर बैन है.

साइबर टीम कर रही जांच

इस मामले में ASP अनु बेनीवाल का कहना है कि एक शिकायत हमें मिली है कि एक सोशल मीडिया एन्फ्ल्यूएंसर हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. जो कार्बाइड गन चलाती हुई दिख रही हैं. कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसे धारा-163 के तहत बैन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की रील और वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट करें, इसे शेयर ना करें. इस वीडियो की जांच साइबर टीम कर रही है.

वहीं शिकायतकर्ता शिशुपाल सिंह कंषाना ने बताया कि धारा-163 के तहत जब इसे (कार्बाइड गन या पोटाश गन) प्रतिबंध किया गया है, प्रचार-प्रसार, वितरण और बिक्री पर रोक है. स्पष्ट आदेश है कि इसका प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा. इसके बाद भी इसे सोशल मीडिया से नहीं हटाया गया है.

वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट हैं. फिलहाल वे मुंबई बिग बॉस के लिए शूटिंग कर रही हैं. दीवाली का त्योहार उन्होंने बिग बॉस के सेट पर ही मनाया. इस तरह माना जा रहा है कि ये वीडियो साल 2024 का है. जिसे उनके अकाउंट से डाउनलोड करके अब वायरल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस का ‘प्लान-100’, प्रदेश की हर विधानसभा के 25 हजार घरों से जुटाए जाएंगे 100-100 रुपये

राज्य सरकार ने गन पर लगाया बैन

इस दीपावली के त्योहार पर कार्बाइड गन और पोटाश गन का इस्तेमाल जमकर किया गया. इस वजह से हर आयु वर्ग के लोगों पर इसका असर देखने को मिला. कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली गई. मध्य प्रदेश में इस गन की वजह से 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके बाद राज्य सरकार ने इसके प्रदर्शन, बिक्री, वितरण और संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर बैन लगा दिया है.

ज़रूर पढ़ें