Bhopal: आज भोपाल में टैक्सी और ऑटो की हड़ताल, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन जाने वालों को हो सकती है दिक्कत
सांकेतिक तस्वीर.
Bhopal Auto Driver Protest: आज राजधानी में टैक्सी और ऑटो की हड़ताल है. अवैध वसूली के विरोध में निजी ऐप आधारित सेवाओं(जैसे- ओला, ऊबर, रैपिडो) समेत करीब साढ़े 4 हजार ऑटो और टैक्सी हड़ताल पर रहेंगी. टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के आह्वान पर ड्राइवर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
साढ़े 4 हजार ड्राइवर करेंगे प्रदर्शन
अवैध वसूली के खिलाफ राजधानी भोपाल में ऑटो और टैक्सी चालक कल विरोध करते दिखाई देंगे. यह विरोध सुबह 11:00 बजे शुरू होगा जो शाम 5:00 बजे खत्म होगा. हालांकि विरोध अंबेडकर जयंती पार्क में सभी ऑटो और टैक्सी चालक मिलकर करेंगे. वहीं भोपाल की बात करें तो करीब 2000 ऑटो चालक और 2500 टैक्सी चालक मिलकर यह प्रदर्शन करेंगे, हालांकि ऑटो और टैक्सी बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कौन-कौन से स्थान होंगे बंद से प्रभावित
8 सूत्री मांगों को लेकर ऑटो ड्राइवर का ये विरोध देखने को मिल रहा है. लेकिन विरोध के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल जंक्शन, एयरपोर्ट, आईएसबीटी बस स्टैंड, नादरा बस स्टैंड जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर ऑटो और टैक्सी कल चलती नहीं दिखाई देगी.
ड्राइवरों की मांग है कि रेलवे स्टेशन में अवैध वसूली, एयरपोर्ट अथवा किसी भी पब्लिक स्थान में पार्किंग की सुविधा निशुल्क, पैनिक बटन के नाम पर अवैध वसूली न की जाए.