MP: मौत के 5 महीने बाद टीचर का ट्रांसफर, शिक्षा विभाग की हैरान कर देनी वाली तबादला लिस्ट
मध्य प्रदेश के खरगोन में सरकारी टीचर की मौत के 4 महीने बाद ट्रांसफर लिस्ट में नाम डाल दिया.
MP: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सरकारी टीचर की मौत के 4 महीने बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया. भगवानपुरा ब्लॉक के बनहुर स्थित प्राइमरी स्कूल के टीचर की इसी साल 11 फरवरी को मौत हो गई थी. लेकिन उनकी मौत के 5 महीने बाद शिक्षा विभाग ने तबादला लिस्ट में उनका नाम भी शामिल कर दिया. पूनम सिंह रावत का झिरनिया ब्लॉक के गर्ल्स प्राइमरी स्कूल बाबलगढ़ ट्रांसफर किया गया. जबकि एक अन्य निलंबित टीचर का नाम बहाली के बिना ही ट्रांसफर लिस्ट में डाल दिया.
निलंबित टीचर का बिना बहाली ही ट्रांसफर
ट्रांसफर लिस्ट में खरगोन जिले के ही एक ऐसे निलंबित टीचर का नाम है, जिसकी बहाली के बिना ही ट्रांसफर कर दिया गया. दिनेश पटेल शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामंदी में संस्कृत के टीचर थे. लेकिन एक स्टूडेंट की पिटाई के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद रिलीव करके BEO कार्यालय अटैच कर दिया गया था. लेकिन हैरत की बात ये है कि बिना बहाली के ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया.
मौत के बाद टीचर के ट्रांसफर विवाद
टीचर की मौत के बाद ट्रांसफर पर तबादला नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं मामले पर जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP: बालाघाट में युवक को काटने के बाद 2 मिनट में सांप की मौत, भागते समय पैर के नीचे आया, तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया