MP News: स्कूलों में ई-अटेंडेंस को लेकर रीवा में विरोध पर उतरे टीचर्स, कहा- शिक्षा विभाग को अब शिक्षकों पर भरोसा नहीं
ई-अटेंडेस के विरोध में शिक्षकों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
MP News: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने ई-अटेंडेंस को लेकर सख्त रुख अपनाया हैं. अब शिक्षकों काे ई-अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग ने आदेश का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद से रीवा जिले के सभी शिक्षक एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं.
शिक्षकों काे ई-अटेंडेंस लगाना अनिवार्य
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने ई-अटेंडेंस को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षा विभाग ने जारी निर्देश में कहा है कि संस्था प्रधान ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं. संस्था प्रधान के अटेंडेंस नहीं लगाने को देख शिक्षक भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं. इसको लेकर विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सभी स्कूलों के संस्था प्रमुख सबसे पहले ई-अटेंडेंस लगाएंगे. उनके बाद सभी शिक्षक भी अनिवार्य रूप से ई-अटेंडेंस लगाएंगे.
आदेश को लेकर शिक्षकों का विरोध
विभाग द्वारा निर्देश जारी होने के बाद से शिक्षकों ने इस आदेश का विरोध शुरू कर दिया हैं. संभाग के सभी जिलों से शिक्षक रीवा पहुंचे और एकजुट होकर कमिश्नर को ज्ञापन दिया है. विस्तार न्यूज़ से बातचीत में शिक्षकाें ने अपनी परेशानियां बताई हैं. शिक्षकों का कहना है कि विभाग को शिक्षकों के ऊपर अब भरोसा नहीं रह गया हैं. साथ ही साथ शिक्षको ने ई-अटेंडेंस को लेकर भी तमाम परेशानियां बताई हैं.
संस्था प्रमुख को भी लगानी होगी ई-अटेंडेंस
इस मामले में रीवा संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर नीरव दीक्षित का कहना है कि इस आदेश के अनुसार पहले स्कूल के प्राचार्य या संस्था प्रमुख को ई अटेंडेंस खुद लगनी हैं और अपने संबंधित सभी शिक्षकों से भी ई अटेंडेंस लगवानी हैं. अभी कार्यवाही के कोई निर्देश नहीं आए हैं. अगर कोई शिक्षक इसका पालन नहीं करता तो पहले समझाइस दी जाएगी.