MP Weather: पारा 39°के पार; धार-नर्मदापुरम सबसे गर्म, जानिए अब कैसा होगा मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में तेज धूप के कारण तापमान 39 डिग्री के पार पहुंचा.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में धूप तेज होने के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है. मंगलवार को तापमान 39 डिग्री के पार निकल गया. राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में गर्मी बढ़ गई है. मंगलवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहे. इंदौर संभाग के धार जिले में तापमान 39.1 डिग्री रहा. वहीं नर्मदापुरम जिले में 39 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर-पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज से एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण कुछ राहत मिल सकती है.
जानिए इन प्रमुख शहरों का तापमान कितना रहा
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इंदौर संभाग का धार शहर सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 39.1 डिग्री रहा. जबकि नर्मदापुरम में तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह रतलाम में 38.5 डिग्री, खजुराहो में 38.4 डिग्री, गुना में 38.1 डिग्री, दमोह में 37.5 डिग्री, मंडला, शिवपुरी-सिवनी में 37.2 डिग्री और सागर में पारा 37.1 डिग्री दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर और उज्जैन का तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इंदौर में 37.3 डिग्री, भोपाल में 37.1 डिग्री, जबलपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: MP की 4 ऐतिहासिक धरोहर UNESCO की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल; जानें किन साइट्स को मिली वैश्विक पहचान
आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का मौसम जल्द ही 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों में और गर्मी बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि उत्तर पश्चिम भारत में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस(पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
दिन में गर्मी, रात में सर्दी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम लगातार बदल रहा है. जहां एक ओर दिन में गर्मी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर रात में अभी भी हल्की सर्दी देखने को मिल रही है. दिन का तापमान बढ़ने के बावजूद कुछ जिलों में अभी रात में ठंडक हो रही है.