Weather Update: MP में बर्फीली हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ा; रातें अभी भी ठंडी, होली के बाद बढ़ेगी गर्मी

मध्य प्रदेश में एक बार फिर पारा बढ़ने लगा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं का असर कम होते ही प्रदेश का तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग ने 15 मार्च के बाद गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है.
Temperatures rise in Madhya Pradesh after icy winds subsides

बर्फीली हवाओं का असर कम होते ही मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ा.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड के अहसास के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बर्फीली हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ने लगा है. शनिवार को पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया. हालांकि रात में अभी भी हल्की ठंड है. मध्य प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 मार्च के बाद यानी कि होली के बाद तापमान और बढ़ेगा.

इन शहरों में बढ़ी गर्मी

राजधानी भोपाल में शनिवार को 5.9 डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. भोपाल में पारा 16.4 डिग्री के पार पहुंच गया. बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी तापमान बढ़ा है.

पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं का असर कम होने का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है. इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में गर्मी बढ़ गई. बर्फीली हवाओं केकारण पिछले 3 दिनों से MP में ठिठुरन देखने को मिली थी. जिससे राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में मार्च में ठंड का रिकॉर्ड टूटा था. लेकिन अब एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है.

अगले हफ्ते तक बढ़ता रहेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक होली तक धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी. होली के बाद गर्मी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च के बाद गर्मी अपनी अपने तेवर दिखा सकती है. हालांकि इस दौरान रात में हल्की ठंड देखी जा सकती है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई थी ठंड

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. देर शाम अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए. शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं शाजापुर में 7.9 डिग्री, नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी में 8 डिग्री, मंडला में 8.3 डिग्री, मलाजखंड में 8.5 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री , जबकि भोपाल में 10.5 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 11.8 डिग्री और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया गया था.

ज़रूर पढ़ें