MP News: ड्रग्स जिहाद मामले में विदेशी कनेक्शन, नाइजीरियन युवक से पूछताछ में पकड़ी गई थाईलैंड की युवती, यासीन से था संपर्क
प्रतीकात्मक तस्वीर
MP News: ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अब इस मामले में विदेशी कनेक्शन सामने आया है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर से पूछताछ के बाद की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों का कनेक्शन ड्रग्स जिहाद के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली से है. पुलिस अब इस मामले में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के अन्य सदस्यों को पता लगाने की कोशिश कर रही है.
नाइजीरियन शख्स ने पूछताछ में उगले राज
ड्रग्स जिहाद मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से एक नाइजीरियन ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया था. जब पैडलर से पूछताछ की गई तो उसने कई राज उगले. इसी दौरान उसने भोपाल में रह रही थाईलैंड की महिला का भी जिक्र किया. पुलिस ने संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये महिला ड्रग्स सप्लाई में शामिल थी.
दोनों यासीन अहमद के संपर्क में थे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाई महिला के फोन से भोपाल के कई लोगों के नंबर मिले हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच इन नंबरों की पड़ताल की जा रही है. वहीं इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है. महिला के फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. पुलिस इन वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान में जुट गई है. बताया जा रहा है कि नाइजीरियन ड्रग्स पैडलर और महिला का संपर्क लव जिहाद के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली से था.
ये भी पढ़ें: MP Mosoon: मौसम ने ली करवट, 4 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं, प्रदेश में अबतक हुई 28.7 इंच बारिश
NCB और इंटरपोल की मदद ले सकती है पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह महिला केवल ड्रग्स की सप्लाई ही नहीं, बल्कि पैसों के लेन-देन और नए लोगों को नेटवर्क में जोड़ने का काम भी करती थी. पुलिस ने उसके पास से कई पासपोर्ट, मोबाइल, लैपटॉप और कैश बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय नंबर भी मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और इंटरपोल की मदद भी ली जा सकती है.