MP: अर्द्धनारीश्वर रूप में कोर्ट पहुंचा अपहरण का आरोपी, आधे शरीर पर पैंट-शर्ट, बाकी हिस्से पर साड़ी और चूड़ी थी

लोगों का कहना है कि मनोज ये मैसेज देना चाहता था कि वो भी अपने बेटे को पिता के साथ ही मां की तरह भी पाल सकता है.
The accused of kidnapping his son arrived in the court in the form of Ardhanarishwar to surrender.

अपने बेटे के अपहरण का आरोपी अर्द्धनारीश्वर रूप में कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा.

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश की आगर मालवा कोर्ट में अपहरण का आरोपी अर्द्धनारीश्वर रूप में सरेंडर करने पहुंचा. मनोज बामनिया अपने ढाई साल के बेटे के साथ कोर्ट पहुंचा था. मनोज ने आधे शरीर पर पैंट-शर्ट और बाकी आधे शरीर पर साड़ी और चूड़ी पहन रखी थी. मनोज के इस रूप को देखकर कोर्ट परिसर में सभी लोग चौंक गए.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

मनोज बामनिया पेशे से फैशन डिजाइनर है और उस पर अपने ही बेटे के अपहरण का आरोप है. मनोज अपनी पत्नी रीना से पिछले 2 सालों से अलग रह रहा है. पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था और बेटे भव्यांश की सुपुर्दगी पत्नी को दी गई थी.

मौसी के पास से बच्चे का किया था अपहरण

16 मार्च को मनोज की साली और भव्यांश की मौसी भव्यांश को लेकर मंदिर जा रही थी. इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने भव्यांश का अपहरण कर लिया. मनोज की पत्नी ने मनोज पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया.

अहरण के बाद मनोज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर इंदौर, मुंबई और सूरत में रहा. हालांकि 3 महीने बाद बेटे के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

दुनिया को मैसेज देने के लिए अर्द्धनारीश्वर का रूप धारण किया

बताया जा रहा है कि बेटे से प्रेम के कारण मनोज ने अपने बेटे का अपहरण किया. हालांकि 3 महीने बाद आगर मालवा कोर्ट में जाकर खुद सरेंडर भी कर दिया. कोर्ट में मनोज आधे शरीर पर पैंट-शर्ट और बाकी आधे शरीर पर साड़ी और चूड़ी पहनकर पहुंचा था. लोगों का कहना है कि मनोज ये मैसेज देना चाहता था कि वो भी अपने बेटे को पिता के साथ ही मां की तरह भी पाल सकता है.

ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात के दिन से ही चाकू के साथ सो रही सितारा, पति से कहा- छूना मत नहीं तो काट दूंगी

ज़रूर पढ़ें