Video: राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी को एयरपोर्ट पर यात्री ने पीटा, इंदौर पुलिस जैसे-तैसे बचाकर ले गई

इंदौर एयरपोर्ट एक आरोपी को ले जाते समय पुलिस कस्टडी में एक यात्री ने पीट दिया. एक व्यक्ति ने आरोपी को थप्पड़ मारा.
An accused in the Raja Raghuvanshi murder case was beaten up by a passenger at Indore airport.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने पीट दिया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या के मामले में लोगों में काफी गुस्सा भर गया है. इंदौर एयरपोर्ट एक आरोपी को ले जाते समय पुलिस कस्टडी में एक यात्री ने पीट दिया. एक व्यक्ति ने आरोपी को थप्पड़ मारा. किसी तरह पुलिस आरोपी को बचाकर वहां से अंदर ले गई. इंदौर के रहने वाले सुशील लकवानी ने कहा, ‘हमारे अंदर बहुत गुस्सा है. इसलिए मैंने उसको पीटा है.’ कल शिलॉन्ग कोर्ट में सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को पेश किया जाएगा. इसके बाद कल से SIT सोनम से पूछताछ शुरू करेगी.

राजा की सोने की चेन, इंगेजमेंट रिंग, नकदी गायब

राजा रघुवंशी हत्या के मामले में FIR की कॉपी सामने आई है. FIR के मुताबिक राजा की सोने की चेन, सोने की इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, सोने की ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब था. राजा के भाई के मुताबिक हत्या के बाद जब शव मिला तो वह सड़क चुका था. राजा और सोनम हनीमून मनाने के लिए 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे. इसके बाद वो लापता हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ था. वहीं सोनम रघुवंशी पर हनीमून में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक सोनम ने शादी के 5 दिन बाद ही राजा के मर्डर की पूरी प्लानिंग कर ली थी. वह राजा को फोटो शूट के बहाने पहाड़ी पर लेकर गई और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढे़ं: WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, लाबुशेन करेंगे पारी का आगाज, कल से शुरू होगा मैच

ज़रूर पढ़ें