MP News: कांग्रेस को बड़ा झटका, आलीराजपुर जिला अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफ़ा, जानें क्या है वजह
अलीराजपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफ़ा
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन एक बड़े राजनीतिक बदलाव का गवाह बना, जब आलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक मुकेश रावत (पटेल) ने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजते हुए उसकी प्रति एआईसीसी, नई दिल्ली तक भी पहुंचाई, जिससे यह कदम औपचारिक रूप से पार्टी नेतृत्व तक दर्ज हो गया है.
बताया गया है कि मुकेश पटेल ने 6 दिसंबर को यह पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने निजी कारणों और बढ़ती व्यस्तताओं को पद छोड़ने की वजह बताया है. उनका कहना है कि व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते वे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारियों को अब पूरी क्षमता से निभा नहीं पाएंगे, इसलिए पद छोड़ना उचित समझते हैं.
पद छोड़ने के बाद भी कांग्रेस की विचारधारा के लिए रहेंगे समर्पित
इस्तीफे में उन्होंने संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराते हुए कहा कि अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने की हर संभव कोशिश की है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पद छोड़ने के बावजूद वे कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे और एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे.

संगठन में पद खाली होने को लेकर होने लगी चर्चा
उधर, इस्तीफ़े के बाद जिला संगठन में नेतृत्व की खाली जगह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. संभावित नए दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं और माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान जल्द ही नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर सकता है. मुकेश पटेल का यह निर्णय स्थानीय राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा करने वाला माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं- MP में 4 सालों में मंत्रियों के बंगलों का खर्च 22 करोड़, कांग्रेस का आरोप-जनता के पैसों से ऐश कर रहे