Bharat Bandh: मध्य प्रदेश में बेअसर रहा ‘भारत बंद’, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई शहरों में नहीं दिखा कोई असर
Bharat Bandh: MSP समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ बदस्तूर जारी है. हालांकि किसान एक तरफ दिल्ली कूच करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. वहीं सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत का दौर भी जारी है. गुरूवार को किसानों और सरकार के बीच तीसरी बार मीटिंग हुई जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. जिसके बाद किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था. हालांकि शुक्रवार को किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान का असर मध्य प्रदेश में कुछ खास नजर नहीं आया है.
ग्वालियर में बेअसर रहा भारत बंद
ग्वालियर की में बंद का कोई खासा असर देखने को नहीं मिला, बाजार और दुकानें आम दिनों की तरह ही खुले रहे. ग्वालियर अंचल की सबसे बड़े दाल बाजार में भी रोज की तरह व्यापार जारी है. आसपास से लेकर दूर-दराज इलाकों से लोग व्यापार करने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही शहर के सभी बाजार पूरी तरह खुले हुए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.
मध्य प्रदेश : किसान आंदोलन के चलते आज भारत बंद का ऐलान किया गया है लेकिन मध्य प्रदेश में भारत बंद का कोई खासा असर देखने को नहीं मिला.
जबलपुर में रोजाना की तरह ही सुबह से बाजार गुलजार है लोग दुकान खोल रहे हैं और भारत बंद भी बेअसर नजर आ रहा है.देखिए, विस्तार न्यूज़ के संवाददाता… pic.twitter.com/qLP8iyMEaV
— Vistaar News (@VistaarNews) February 16, 2024
जबलपुर में भी नहीं दिखा भारत बंद का असर
आंदोलन और अपनी मांगों को लेकर किसानों ने अपना शक्ति प्रदर्शन भले ही भारत बंद के तौर पर करने की कोशिश की है, लेकिन मध्य प्रदेश में तो इसका असर कम ही देखने मिला है. बात करें अगर जबलपुर की तो यहां भी भारत बंद बेअसर दिखाई दे रहा है. लोग आम दिनों की तरह सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वहीं सारे बाजार भी रोजाना की तरह खुले हुए हैं. किसान संगठनों की तरफ से भी यहां कोई ऐलान नहीं किया गया, न ही भारत बंद को लेकर कोई किसान नेता और संगठन सड़कों पर उतरते नजर आए.
मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बेअसर भारत बंद
दिल्ली,पंजाब, हरियाणा समेत अन्य इलाकों में भले ही किसानों के भारत बंद के ऐलान का कुछ असर देखने को मिला हो, पर मध्य प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसका असर देखने नहीं मिला. जबलपुर, ग्वालियर जैसे जिलों में बंद पूरी तरह बेअसर दिखाई दिया. यहां के बाजार रोजाना की तरह खुले रहे साथ ही आम लोग भी रोजना की तरह सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए.