MP: रेप के बाद हत्या के मामले में 13 दिन बाद खुलासा, नए लोगों से दोस्ती और शराब का शौक बना जान का दुश्मन
सांकेतिक तस्वीर.
Rape And Murder: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक महिला का कत्ल हो जाता है. जंगल में अर्धनग्न हालत में लाश मिलती है. पास में ही शराब और बियर की बोतले पड़ी थी. पुलिस को इस मामले का पर्दाफाश करने में 13 दिन का वक्त लगा. लेकिन जो खुलासा हुआ, वो हैरान करने वाला है, वो बताता हैं कि एक महिला को उसका शौक ही भारी पड़ गया. नए-नए मर्दों से दोस्ती, अपनी अदाओं से रंगीन मिजाज लोगों को काबू में करने की अदा और शराब का शौक ही उसकी जान का दुश्मन बन गया.
अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव
20 जून की रात को खंडवा के राम नगर से सटे जंगल में एक महिला की रेप के बाद हत्या ने पुलिस को हैरान कर दिया था. महिला की लाश अर्धनग्न हालत में थी. चेहरा किसी ने बुरी तरह से पत्थरों से कुचल दिया था. आसपास बियर और शराब की बोतल पढ़ी थी. मोबाइल और स्कूटी पड़ी थी. पुलिस को पहली नजर मेंं ही अंधेशा हो चुका था कि ये हत्या गलत इरादों को अंजाम देने के बाद की गई. लेकिन सवाल यही था कि हत्यारा कौन है. महिला यहां तक कैसे आई. क्या पहले शराब की पार्टी हुई थी, और पार्टी हुई तो क्या हत्यारों से महिला की पहचान थी. इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस को पूरे 13 दिन लग गए.
CCTV खंगाले और 2 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर की डिटेल्स देखी
पुलिस के लिए ये मामला चुनौती बन गया था. पुलिस हर एंगल से जांच कर ही थी. 150 से ज्यादा CCTV खंगाले. 2 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स देखी. 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद कुछ ऐसा सुराग मिला कि पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई और जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था.
नए मर्दों से दोस्ती और शराब पार्टी पसंद थी
पुलिस ने रेप और हत्या के मामले में प्रिंस उर्फ जप्पो और उसके दोस्त दीवाल उर्फ राधे को गिरफ्तार किया है. ये दोनों उस दिन महिला के साथ स्कूटी पर दिखाई दिए थे, और जब सख्ती से पूछताछ की तो हर रहस्य से पर्दा उठ गया. दरअसल महिला शौकीन मिजाज की थी. नए मर्दों से दोस्ती और शराब पार्टी उसे पसंद थी और ये बात दोनों आरोपी भी जानते थे. घटना से पहले महिला उन्हें शराब दुकान के पास मिलती है. वो उसे शराब पार्टी के लिए राजी करते हैं और तीनों जंगल की तरफ निकल जाते हैं.
जंगल में तीनों ने मिलकर शराब पी
जंगल में तीनों मिलकर शराब पीते हैं, लेकिन आरोपियों की नजर महिला के जिस्म पर थी. उन्हें यकीन था कि वो इनकार नहीं करेगी, लेकिन महिला ने अपना बॉयफ्रेंड का हवाला देते हुए संबंध बनाने से इनकार कर दिया. लेकिन प्रिंस और दीवाल पर तो जैसे हवस का भूत सवार था. वो किसी भी कीमत पर अपने हवस की भूख मिटाना चाहते थे और फिर दोनों वहशी दरिंदों की तरह उस पर टूट पड़े. महिला ने पुरजोर विरोध किया और खुलासा होने के डर से दोनों ने महिला की हत्या कर दी.
महिला का बॉयफ्रेंड भी जेल में है
इस हत्याकांड की वजह महिला का बॉयफ्रेंड है. जो फिलहाल जेल में है. जब आरोपियों ने रेप किया तो महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को बताने की धमकी दी थी. इसी डर से आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारा था. अब पर्दाफाश हो चुका है. हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे एशोआराम और नए मर्दों से दोस्ती कर शराब पार्टी का शौक रखना महिला को कितना भारी पड़ गया है. क्योंकि ऐसी महिलाओं को समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है और आरोपी भी उसे कुछ ऐसी ही नजर से देखते थे.