Gwalior News: बोरा भरकर आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी, अफसर रह गए हैरान, जानिए क्या है मामला

MP News: साल 2018 से वह लगातार खुद के आशियाने के लिए PM आवास योजना के लिए आवेदन दे रहा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही
The complainant reached the Collectorate with a sack full of files for PM housing

पीएम आवास के लिए बोरा भरकर फाइल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी

MP News: ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक व्यक्ति कंधे पर पीले रंग का बोरा लेकर पहुंचा. जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए. ग्वालियर के मोहना का रहने वाला जितेंद्र गोस्वामी पीले रंग का प्लास्टिक का बोरा लेकर पहुंचा. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ी, उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. सुरक्षा गार्डस ने उसके बोरे को खोल कर देखा तो वो हैरान रह गए. बोरे में बड़ी संख्या में अलग-अलग शासकीय दफ्तरों में दिये आवेदन थे.

पीएम आवास के लिए दर-दर भटकता रहा

कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस तस्वीर को देखा तो उन्होंने तत्काल उसकी परेशानी को सुना. जितेंद्र ने कलेक्टर को एक बार फिर नया आवेदन दिया और बताया कि वह मोहना का रहने वाला है. उसकी पत्नी थायरॉइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. मजदूरी कर वह घर का गुजारा करता है लेकिन साल 2018 से वह लगातार खुद के आशियाने के लिए PM आवास योजना के लिए आवेदन दे रहा है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. वह नियमों के तहत पात्रताधारी है. उसके बावजूद वह लगातार शासकीय दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

ये भी पढ़ें: मनोज श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला, 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर हैं

रुचिका चौहान ने तत्काल अधीनस्थ कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेकर उसका नाम योजना में जुड़वाया. जिसके बाद जितेंद्र के चेहरे पर मुस्कान आ गई. जितेंद्र ने ग्वालियर कलेक्टर के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के लिए छोटे मामा कहते हुए धन्यवाद दिया है. जितेंद्र का कहना है कि उसे अब पूरी उम्मीद है कि नया साल उसके नए आशियाने के साथ होगा.

ज़रूर पढ़ें