चेरापूंजी में रुका था इंदौर का कपल, कॉफी शॉप पर हुआ था विवाद! ढाई हजार फीट नीचे मिला था राजा रघुवंशी का शव

हनीमून मानाने शिलॉन्ग गए इंदौर के कपल में पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को भी अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
File Photo

File Photo

Raja And Sonam Raghuvanshi: हनीमून मानाने शिलॉन्ग गए इंदौर के कपल में पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को भी अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं इंदौर की बेटी सोनम का पता लगाने के लिए विस्तार न्यूज़ की टीम भी शिलॉन्ग पहुंची है. जिस होटल में इंदौर का कपल रूका था, हमारी टीम वहां भी गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं.

सोहर (चेरापूंजी) जाने के बाद कॉफी शॉप पर हुआ था विवाद

विस्तार न्यूज़ की टीम शिलॉन्ग के उस होटल में पहुंची, जहां राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी रुके थे. हमारी टीम से ऑफ रिकॉर्ड बात करते हुए होटल मैनेजर ने बताया कि DVR पुलिस को सौंप दी गई है. जानकारी के मुताबिक होटल से कपल सोहर (चेरापूंजी) गया था और यहां स्टे करने के बाद वो नीचे की तरफ डबल डेकर ब्रिज घूमने गए. बताया जा रहा है कि इसके बाद ऊपर आते समय कॉफी की दुकान पर उनकी किसी से कहा सुनी हो गई थी. हालांकि इसके बाद वो लोग कॉफी शॉप से चले आए. इसके कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव करीब ढाई हजार फीट गहरी खाई में मिला था. वहीं सोनम का अब तक पता नहीं लग सका है. फिलहाल पुलिस सोनम के अपहरण के एंगल से जांच कर रही है.

20 मई को हनीमून मनाने इंदौर से रवाना हुआ था कपल

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. 23 मई से कपल लापता है. इसके बाद 3 जून को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान राजा के शव गहरी खाई से बरामद किया था. वहीं, सोनम अब भी लापता है.

ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी मामले में CM मोहन यादव ने की CBI जांच की सिफारिश, हनीमून पर शिलांग गया था कपल, पति की मिली थी लाश

ज़रूर पढ़ें