Bhopal News: हमीदिया कॉलेज का जर्जर भवन फिर गिरा, अनहोनी के इंतजार में जिम्मेदार
हमीदिया कॉलेज
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हमीदिया कॉलेज में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस का पुराना भवन एक बार फिर गिर गया. बताया जा रहा है कि कॉलेज का यह हिस्सा लंबे समय से जर्जर हालत में था और इसके लगातार गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सैकड़ों साल पुराने इस भवन की दीवारें और ढांचा कमजोर हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिम्मेदार अधिकारी हालात को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है.
कुछ दिनों पहले भी गिरा था हिस्सा
हमीदिया कॉलेज में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस भवन का पुराना हिस्सा कुछ दिनों पहले भी अचानक गिर गया था. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. कॉलेज के प्राचार्य अनिल सेवानी ने बताया कि घटना से करीब 10 मिनट पहले ही वे उसी जगह से गुजरे थे. उनका कहना है कि पुराने भवन की मरम्मत को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.
भवन में होती थी पहले कक्षाएं संचालित
दरअसल, पहले हमीदिया कॉलेज में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के छात्रों की कक्षाएं संचालित होती थीं. बाद में साइंस से जुड़े कोर्स शुरू किए जाने के बाद कॉलेज में जगह की कमी महसूस होने लगी. जिसके बाद नए भवन में कक्षाएं शुरू हुई. लेकिन इस पूराने भवन की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिससे ये और जर्जर होता चला गया और आए दिन भवन का कुछ हिस्सा गिरता रहता है. इस हिस्सों के गिरने के बाद भी अधिकारी इसके निर्माण कार्य में लगातार देरी करते जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- MP News: जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रक में करंट फैलने से 2 की मौत, 10 की हालत गंभीर
छात्र संगठनों में बढ़ा आक्रोश
वहीं, छात्र संगठनों के भीतर भवन के हिस्सों के गिरने पर कड़ा आक्रोश नजर आ रहा है . उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन से जर्जर भवन की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी लापरवाही के कारण आज भवन का हिस्सा ढह गया. पहले भवन के हिस्से के गिरने पर एनएसयूआई ने बयान जारी कर कहा था कि कॉलेज के जर्जर भवन अब छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं, इसलिए सरकार को तुरंत मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम शुरू कराना चाहिए.