इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया अटैक, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
CCTV में कैद बस ड्राइवर
Indore News: इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बस चला रहे 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश कुमार राव की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते बस अपने साथी क्लीनर को सौंप दी, वरना 50 से ज्यादा यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी.
यह घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे पाली जिले के केलवा-राजगनर मार्ग पर हुई. जानकारी के अनुसार जब सतीश को बेचैनी महसूस हुई तो उन्होंने साथी को बस की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया और खुद सामने बोनट पर बैठ गए. तभी उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई और वे सीट से लुढ़ककर नीचे गिर पड़े. यह पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
सीपीआर देने से भी नहीं बच सकी जान
जैसे ही सतीश गिरे, उसी वक्त बस केबिन में बैठी एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की. इसके बाद दूसरे यात्री भी मदद के लिए आगे आए. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सतीश की जान नहीं बच सकी.
घटना के बाद बस को तुरंत देसूरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां मौजूद डॉक्टराें ने जांच के बाद सतीश को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक बताया है. हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढे़ं- एमपी गजब है! शहडोल में 2 पन्नों की फोटोकॉपी के 4 हजार और 2500 ईंटों का 1.25 लाख का आया बिल
परिवार और पुलिस पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही सतीश के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक सतीश जोधपुर जिले के भोजासर गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है.
क्या है हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक के सामान्य तौर पर दिखने वाले लक्षण हैं—अचानक बीमार महसूस करना, रुक-रुककर चक्कर आना, पुरुषों के सीने में तेज दर्द होना, तेजी से पसीना आना, जबड़े में दर्द होना, महिलाओं की पीठ में ज्यादा दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई महसूस करना, शरीर में बहुत ज्यादा थकान महसूस होना. ये सभी हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण होते हैं, जिन्हें दैनिक दिनचर्या से रोका जा सकता है.
कैसे बचा जाए
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक दिनचर्या में सुधार करना जरूरी है. समय पर खाना, कम से कम आठ घंटे की नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा. इसके अलावा फास्ट फूड का सेवन बंद करें, तंबाकू व सिगरेट का सेवन न करें. जिम जाने से पहले टीएमटी, बीपी, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर की जांच करवाकर डॉक्टर को दिखाएं. उनकी सलाह के हिसाब से निर्णय लें. जिम में सही गाइड के साथ एक्सरसाइज करें.