MP News: कटनी में BJP नेता की हत्या के मामले में संदिग्ध आरोपी के पिता ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान

मामले में प्रिंस जोसेफ भी संदिग्ध आरोपी था. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद प्रिंस जोसेफ के पिता काफी तनाव में थे.
BJP leader shot dead in broad daylight.

भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी में भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या के मामले में संदिग्ध आरोपी के पिता ने सुसाइड कर लिया. संदिग्ध आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. कटनी जिले के कैमोर नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसमें प्रिंस जोसेफ भी संदिग्ध आरोपी है.

नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया

कटनी जिले के कैमोर नगर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने अज्ञात हमलावरों ने बाइक से बाजार जा रहे सरेराह बीजेपी के बूथ अध्यक्ष नीलेश उर्फ नीलू रजक को बेहद करीब से गोली मार दी. गोली लगते ही नीलू रजक लहूलुहान होकर गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मोहल्ले के एक युवक से हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले नीलू रजक का भाटिया मोहल्ले के एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला उसी विवाद से जुड़ा हुआ है की नहीं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद से ही पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी गई है.

मामले में प्रिंस जोसेफ भी संदिग्ध आरोपी था. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद प्रिंस जोसेफ के पिता काफी तनाव में थे.

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में कंडक्टर ने किया रेप, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

ज़रूर पढ़ें