MP Cabinet Meeting: बिजली क्षेत्र में 15 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी, शराब नीति के लिए बनेगी कमेटी, कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
MP Cabinet Meeting: सीएम डॉ. मोहन यादव देश दौरे के बाद राजधानी भोपाल में पहली कैबिनेट मीटिंग हुई. ये कैबिनेट मीटिंग मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी.
71 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश अब एक प्रमुख निवेश का स्थान बनने की दिशा में बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा से राज्य को 71 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो राज्य के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. विशेष रूप से मंदी के दौर में प्रदेश में विदेशी निवेश का आना. औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
विदेशी उद्योगपति मध्य प्रदेश में आने वाले निवेश में भागीदार होंगे. इस निवेश से रोजगार सृजन के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भी बड़ा योगदान होगा. विजयवर्गीय ने बताया कि 2025 मध्य प्रदेश के लिए रोजगार और उद्योग के लिहाज से विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा. राज्य सरकार के ये फैसले मध्य प्रदेश के विकास की दिशा में अहम कदम साबित हो सकते हैं. जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: International Cheetah Day पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, बोले- चीतों के परिवार बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा
‘पंचतीर्थों के विकास में अहम योगदान देंगे’
बैठक में मुख्यमंत्री ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थों के निर्माण का भी ऐलान किया. इसके तहत नागपुर में शिक्षा स्थल, दिल्ली में संग्रहालय, मुंबई में चैतन्य भूमि और ब्रिटेन में जहां बाबा साहब ने शिक्षा प्राप्त की थी. वहां विशेष स्थानों का निर्माण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि इसमें सफलता मिली और जर्मनी में भी “Friends of MP” के लोग उनसे मिले. वहीं, 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. जिससे राज्य में निवेश के और अवसर बनेंगे.
धान और सोयाबीन के उपार्जन के लिए 1 लाख रजिस्ट्रेशन
राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए सोयाबीन और धान उपार्जन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई. 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी की प्रक्रिया जारी रहेगी, और दिसंबर में धान का उपार्जन किया जाएगा. 1 लाख से अधिक किसानों ने इस साल रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी मंत्रियों को इन क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए कहा गया है.
गीता जयंती तरीके से मनाई जाएगी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में गीता जयंती का आयोजन 8 से 11 दिसंबर तक उज्जैन में किया जाएगा. जिसके बाद 11 तारीख को यह आयोजन भोपाल और अन्य जिलों में भी होगा. इसके अलावा 15 से 19 दिसंबर के बीच तानसेन समारोह ग्वालियर में मनाया जाएगा और 11 से 26 दिसंबर तक जनकल्याण पर्व मनाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: अवमानना पर हाई कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा; 50 पौधे लगाने का दिया आदेश, कहा- 4 फीट से ऊंचाई कम न हो
चंबल प्रोजेक्ट के लिए 75 हजार करोड़ का फंड
मध्य प्रदेश में 41 हजार मेगावाट के नवीन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. इससे राज्य को 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिलने की संभावना है. इसी तरह पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना को लेकर 75 हजार करोड़ रुपये का फंड भी मिला. जिससे प्रदेश के 11 जिलों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.
शराब नीति को लेकर सब कमेटी
सरकार ने शराब नीति को लेकर एक मंत्री समूह की सब कमेटी बनाई है. इस कमेटी में मंत्री उदय प्रताप सिंह, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, निर्मला भूरिया और गोविंद सिंह राजपूत शामिल होंगे.