Indore: ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं’, प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर युवती ने जान दी; सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे माफ कर देना
प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर युवती ने सुसाइड कर लिया.
Indore Suicide: इंदौर में प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर 19 साल की एक युवती ने जान दे दी. सुसाइड से पहले हर्षिता प्रजापति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा, ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं. उसकी शादी दूसरी जगह हो रही है, जो मैं नहीं देख सकती हूं. पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी.’ 2 दिन बाद ही युवक की शादी दूसरी जगह होने वाली थी.
‘पंकज की शादी हुई तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी’
पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम इलाके का है. यहां रहने वाली 19 साल की हर्षिता प्रजापति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. हर्षिता में सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैं ये सब अपनी मर्जी से कर रही हूं. मैं पंकज से बहुत प्यार करती हूं और उसकी शादी किसी और से होता हुआ नहीं देख सकती हूं. इसमें मेरे मम्मी-पापा की कोई गलती नहीं है. वो मुझे बहुत प्यार करते थे. मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई और ना ही आपका कोई सपना पूरा कर पाई. शायद आपके नसीब में ही बुरा लिखा है. आपका किस्मत का सितारा मैं नहीं बन पाई. मुझे कोई नहीं समझ पाया. मेरा प्यार ही मुझे नहीं समझ पाया. सॉरी मम्मी, सॉरी पापा. लेकिन अगर पंकज की शादी कहीं और होती है तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.’
परिवार बोला- पंकज ने बेटी से शादी करने से इनकार किया
हर्षिता के परिवार का कहना है कि हर्षिता और पंकज का लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन पंकज ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके कारण हर्षिता दुखी रहने लगी थी.
हर्षिता के पिता ई-रिक्शा चालक हैं और वह खुद एक प्राइवेट ऑफिस में काम करती थी. वहीं पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए सभी एंगल से मामले में जांच की जा रही है. मामले में पंकज से भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढे़ं:Indore: ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं’, प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर युवती ने जान दी; नोट में लिखा- पापा मुझे माफ कर देना