Gwalior: ‘SP साहब मुझको मेरी पत्नी से बचा लो’; नगर निगम कर्मचारी बोला- अपने प्रेमी के साथ रह रही है, मुझको 3 बार पिटवा चुकी है

पति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नगर निगम कर्मचारी ने SP से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. अजय डागौर ने पुलिस से बताया है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ रह रही है और उसे 3 बार पिटवा चुकी है. पत्नी ने धमकी दी है कि मेरठ कांड की तरह ही ड्रम में चुनवा दूंगी. अजय ने बताया, ‘सोनिया के पहले से 2 बेटियां थीं. 15 साल पहले मैंने बेटियों को भी अपनाते हुए सोनिया से शादी की थी. लेकिन अब उसे एक दूसरे युवक से प्यार हो गया है. मेरे साथ कभी भी मेरठ जैसा कांड हो सकता है.’
‘कुछ समय से लिव-इन में रह रही है पत्नी’
अजय ने बताया कि करीब 12 सालों तक सबकुछ सही चला. हम दोनों से एक बेटा भी हुआ है जो अब 6 साल का है. 2 बेटियों और एक बेटे के साथ परिवार अच्छे से चल रहा था, लेकिन तभी 3 साल पहले पत्नी सोनिया की दोस्ती एक युवक से हो गई और पत्नी को युवक से प्यार हो गया. कुछ समय पहले वह बच्चों को लेकर भाग गई और अपने प्रेमी के साथ रह रही है.
‘मेरे साथ कभी भी मेरठ कांड जैसी घटना हो सकती है‘
अजय डागौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. अजय ने बताया, ‘पत्नी मुझे अपने प्रेमी से 3 बार पिटवा चुकी है. अक्सर फोन पर मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. पत्नी कहती है कि मेरठ कांड की तरह ही मुझे भी काटकर ड्रम में भरवा देगी. मेरी पत्नी मुझसे अभी 5 लाख रुपये की मांग कर रही है. वह नशा करती है और बच्चों को भी गलत संगत में डाल रही है.’
पुलिस ने कहा- रिश्ते को बचाने की कोशिश करेंगे
वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि युवक ने अपनी पर नशा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी. हमारी कोशिश रहेगी की बातचीत के जरिए समस्या का हल निकाला जाए, जिससे कि रिश्ते को बचााय जा सके.