विधवा महिलाओं को फंसाकर संबंध बनाता था पति, वीडियो बनाती थी पत्नी, आरोपी चंद्रिका पालीवाल का कच्चा चिट्ठा आया सामने
ठगी करने वाले पति पत्नि
MP News: राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बाग सेवनिया क्षेत्र के प्रतिक गार्डन में रहने वाले अविनाश प्रजापति और उसकी पत्नी चंद्रिका ने मिलकर विधवा महिलाओं और तलाकशुदा लड़कियों से करोड़ों की ठगी और ब्लैकमेलिंग की है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पत्नी अभी फरार है.
क्या है पूरा मामला
अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड में खुलासा किया कि वह मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था. फिर उन्हें शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता और उसकी पत्नी चंद्रिका वीडियो रिकॉर्ड करती थी. बाद में दोनों मिलकर ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठते थे.
अविनाश खासकर विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को फंसाता था ताकि शक न हो. महिलाओं को शादी का लालच देकर संबंध बनाने और वीडियो शूट करने का आइडिया उसकी पत्नी का था. उसे भरोसा था कि वीडियो वायरल होने के डर से महिलाएं शिकायत नहीं करेंगी. चंद्रिका का राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया है. वह 2023 विधानसभा चुनाव में मिर्ची बाबा की प्रस्तावक रही थी.
घटनाक्रम की टाइमलाइन
6 दिसंबर 2024 – अवधपुरी की महिला ने शादी डॉट कॉम पर आरोपी की प्रोफाइल देखी.
7 जनवरी 2025 – पहली मुलाकात में आरोपी ने महिला से संबंध बनाए.
4 अप्रैल 2025 – अशोका गार्डन की महिला से पहली बार चैट हुई.
14 अप्रैल 2025 – आरोपी ने इस महिला को घर बुलाकर रेप किया.
अगस्त 2025 तक – दोनों महिलाओं के साथ कई बार रेप किया.
2 सितंबर 2025 – दोनों महिलाओं ने मिलकर बाग सेवनिया थाने में FIR दर्ज कराई.
खुलासा और धोखाधड़ी
आरोपी ने पीड़िताओं से निवेश और खर्चों के नाम पर 85 लाख रुपए हड़पे हैं. एक महिला ने क्रेडिट कार्ड और लोन से 45 लाख रुपए दिए, तो दूसरी ने 40 लाख रुपए जुटाए. यही नहीं आरोपी ने सोना-चांदी भी गिरवी रखा, नगदी और गाड़ियों के लोन भी लिए. आरोपी ने दोनों महिलाओं के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. जिसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी इन पैसों को अय्याशी पर खर्च करते थे.
अविनाश और चंद्रिका का बैकग्राउंड
अविनाश का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और उससे एक बेटा है, जिसके बाद में अविनाश ने चंद्रिका से शादी की और अब इन दोनों का भी एक बेटा है. अविनाश को बिजनेस में नुकसान होने के बाद दोनों ने 2023 से मेट्रिमोनियल साइट पर महिलाओं को ठगना शुरू किया. अविनाश मूल रूप से नरसिंहगढ़ की रहने वाली चंद्रिका के साथ मिलकर ठगी करता था.
ये भी पढे़ं- इंदौर के ‘डासिंग कॉप’ पर युवती ने लगाए आरोप, कहा- दोस्ती के लिए मैसेज किया, रंजीत सिंह का आया रिएक्शन
आपराधिक रिकॉर्ड
अविनाश और उसकी पत्नी के खिलाफ देशभर में 8 केस दर्ज हैं.
- नरसिंहपुर (सुआतला थाना) – पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया.
- सागर (आगासोद थाना) – गबन और जालसाजी का मामला.
- हरदा (टिमरनी थाना) – जालसाजी और धमकाने का प्रकरण.
- सागर (कोतवाली थाना) – जालसाजी का केस.
- सुल्तानपुर, यूपी (कुड़वार थाना) – जालसाजी और गबन का मामला (359/22).
- चंडीगढ़ (सेंट्रल सेक्टर 17) – जालसाजी और कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल (338/18).
- बैतूल कोर्ट – 13.61 लाख की धोखाधड़ी का परिवाद.
- अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं.