MP Weather: एमपी में कोहरे का असर हुआ तेज, 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे, पचमढ़ी सबसे ठंडा

MP Weather News: प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
Today Weather Update

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्यभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लगातार दूसरे दिन राज्य में पारा 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

25 शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे

पचमढ़ी के अलावा राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के करीब 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल किसी भी जिले में शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में 7.5 डिग्री, ग्वालियर और दतिया में 7 डिग्री, खजुराहो में 7 डिग्री, उज्जैन में 8.6 डिग्री और जबलपुर में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शिवपुरी में पारा 6 डिग्री, नौगांव में 6.4 डिग्री और उमरिया में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं- माध्यमिक शिक्षा मंडल के कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे विरोध और प्रदर्शन, विभाग ने HC में याचिका लगाते हुए लगाया एस्मा

ज़रूर पढ़ें