MP News: पचमढ़ी में राहुल गांधी के साथ मीटिंग में उठा गुटबाजी का मुद्दा, सभी नेताओं ने मतभेद भूलकर समन्वय बनाने की बात कही

राहुल गांधी ने सभी नेताओं से मिलकर और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को जीत का प्लान दिया है.
Rahul Gandhi taught a lesson to the district presidents in Pachmarhi.

पचमढ़ी में राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को पढ़ाया पाठ.

MP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के लिए आए हुए हैं. शनिवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी ने मीटिंग की. इस दौरान पार्टी में गुटबाजी का मुद्दा उठा. जिसके बाद राहुल गांधी ने सभी को मतभेद भुलाकर पार्टी को आगे ले जाने का संदेश दिया.

आम सहमति से होना चाहिए फैसला

पचमढ़ी में हुई इस बैठक में राहुल गांधी के सामने कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में चल रही गुटबाजी का जिक्र किया. जिसके बाद राहुल गांधी ने सभी को गुटबाजी से दूर रहने के लिए समझाया और साथ ही हिदायत भी दी. इसके बाद सभी नेताओं ने मतभेद भुलाकर समन्वय बनाने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए.

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को ब्लू प्रिंट सौंपा

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर दिए बयान पर भी सफाई दी. पटेल ने कहा, ‘मैंने जो बयान दिया था वो पार्टी के हित के लिए दिया था, उससे किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है.’

मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी नेताओं से सहयोग मांगा है. वहीं राहुल गांधी ने सभी नेताओं से कहा हम मामूली अंतर से हार रहे हैं. राहुल गांधी ने सभी नेताओं से मिलकर और हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को जीत का प्लान दिया है. दिग्विजय सिंह ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही है. पार्टी को मजबूत करने के लिए दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को ब्लू प्रिंट सौंपा है.

ये भी पढे़ं: पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों से अलग-अलग चर्चा करेंगे राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कई बड़े नेता बैठक में नहीं पहुंचे

ज़रूर पढ़ें