Jabalpur: ट्रैफिक व्यवस्था का मामला एक बार फिर HC पहुंचा, 6 महीने से शहर के कई सिग्नल बंद पड़े हैं
जबलपुर में ट्रैफिक सिग्नल का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा.
Jabalpur Traffic Signal: जबलपुर में बिजली ट्रैफिक व्यवस्था का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है. जबलपुर शहर में तमाम ट्रैफिक सिग्नल पिछले 6 महीना से बंद पड़े हैं. इस मामले को लेकर जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ पीजीनाच पांडे और रजत भार्गव की ओर से हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, नगर निगम जबलपुर, स्मार्ट सिटी जबलपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी
याचिका में उठाए गए तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने भी यह माना है कि जबलपुर शहर का ट्रैफिक पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार, नगर निगम जबलपुर, यातायात विभाग और स्मार्ट सिटी जबलपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 27 जुलाई को नियत की गई.
ये भी पढ़ें: MP: स्कूल के टॉयलेट में लगा था CCTV कैमरा, प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप, छतरपुर में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
‘6 महीने से ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं’
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि जबलपुर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. पिछले 6 महीनों से शहर का एक भी ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा है. जबलपुर शहर में तकरीबन 26 ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं, लेकिन लगभग सभी बंद पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से शहर के मुख्य चौक चौराहों में आए दिन जाम लग जाता है और शहरवासियों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. लेकिन इस ओर आज तक किसी भी जिम्मेदार विभाग ने ध्यान नहीं दिया है. जबलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के द्वारा ट्रैफिक सिग्नलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. जिनके जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई भी की जाती थी. इस डर से लोग यातायात के नियमों का पालन करते थे लेकिन अब ना तो सीसीटीवी कैमरे बचे हुए हैं और ना ही ट्रैफिक सिग्नल काम कर रहा है.