Satna: अमेरिका से भेजा सतना में चोरी होने का अलर्ट; शोर मचाने के बाद भागे चोर; जानें क्या थी तरकीब

अमेरिका में बैठे एक शख्स ने मध्य प्रदेश के अपने घर में चोरी होने से रोक दिया. मकान मालिक ने पड़ोसियों को सूचना दी और चोरी को नाकाम कर दिया.
The landlord sitting in America stopped theft in Satna's house

अमेरिका में बैठे शख्स ने CCTV की मदद से अपने सतना के घर में चोरी होने से रोक दिया.


Stopped Theft From America: टेक्नॉलजी की मदद से अमेरिका में बैठे एक शख्स ने मध्य प्रदेश में अपने घर में होने वाली चोरी को नाकाम कर दिया. मध्य प्रदेश के सतना में शख्स का घर है. सूने पर पड़े घर में बदमाशों ने चोरी की योजना बनाई. लेकिन अमेरिका में बैठे मकान मालिक ने सीसीटीवी में चोरों को देख लिया. जैसे ही चोर मकान के पास पहुंचे तभी मकान मालिक ने अपने पड़ोसियों को कॉल करके इसकी सूचना दी. इसके बाद पड़ोसियों के शोर मचाने के बाद चोर भाग गए.

अमेरिका में बेटी के घर गए थे

पूरा मामला सतना के भरहुत नगर का है. यहां हरिपुरम कॉलोनी में रहने वाले आर बी नामदेव अमेरिका में अपनी बेटी के घर गए थे. तभी चोरों ने सूने पड़े में चोरी करने की प्लानिंग बनाई. लेकिन चोरों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर में लगे सीसीटीवी के जरिए अमेरिका से मॉनिटर किया जा रहा है. यहां रात में तीन चोर घर के पास पहुंचे लेकिन अमेरिका में उस वक्त दोपहर का सवा एक बज रहा था और नामदेव अपने घर को देख रहे थे. जैसे ही चोर घर में घुसे नामदेव ने अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दे दी. इस तरह उन्होंने अपने घर पर लाखों की चोरी होने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें: Rewa: रीवा में बदमाशों ने बस पर किया पथराव; एक यात्री की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

पिता की जानकारी से नहीं हुई चोरी

हरिपुरम कॉलोनी में रहने वाले अरुण नामदेव ने बताया वह किसी काम से कानपुर गए थे. जब वापस लौटे तो उन्होंने अपने कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो उन्हें अपने घर के बाहर खड़े हुए 3 बदमाश दिखाई दिए. एक बदमाश सड़क पर खड़ा होकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा था. दूसरा बाउंड्री प खड़ा था, जबकि तीसरा आरोपी ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन तभी पड़ोसी के शोर मचाने पर सभी भाग गए.

अरुण नामदेव ने बताया कि अमेरिका में बैठे पिता ने पड़ोसियों को जानकारी दी थी. जिसके कारण घर में चोरी नहीं हो सकी. मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें