MP News: 300 करोड़ से अधिक की लागत से सुधरेंगी रीवा की बरदहा घाटी की सड़कें, निर्माण के लिए तैयार की गई योजना
बरदहा घाटी की सड़कें
MP News: रीवा की बरदहा घाटी के दिन अब बहुरने वाले हैं. रीवा की सबसे दुर्गम मानी जाने वाली 10 मोड़ों वाली बरदहा घाटी में अब बड़े स्तर पर सुधार किया जाएगा. प्रस्तावित योजना के तहत घाटी क्षेत्र में तीन मोड़ बनाए जाएंगे और 60 फीट (18 मीटर) चौड़ा सड़क मार्ग विकसित किया जाएगा. सिरमौर से डभौरा तक बनने वाले इस सड़क मार्ग के निर्माण पर कुल 311.62 करोड़ रुपए की लागत आएगी. शासन द्वारा सिरमौर से डभौरा तक सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के लिए 311 करोड़ 62 लाख रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसके साथ ही सड़क निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है.
कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
शुक्रवार को सड़क निर्माण से संबंधित एक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई. इस बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र और सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह मौजूद रहे. बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि सिरमौर से डभौरा तक की सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बरदहा घाटी में सड़क सुधार की नितांत आवश्यकता है.
यह रहने वालों के लिए सड़क एक बड़ी सौगात
साथ ही अतरैला और पटेहरा क्षेत्रों में सड़क के साथ पर्याप्त चौड़ी नालियों का निर्माण कर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए. यदि पानी की निकासी सही ढंग से नहीं की गई तो सड़क को नुकसान हो सकता है. उन्होंने सभी स्थानों पर सड़क की चौड़ाई 18 मीटर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. सांसद ने कहा कि घाट के नीचे निवास करने वाले लोगों के लिए यह सड़क एक बड़ी सौगात साबित होगी.
सड़क निर्माण की तैयार हुई पूरी कार्ययोजना
बैठक में कार्यपालन यंत्री एनएचआई और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. प्रभावित वन भूमि में निर्माण कार्य की अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और इसी माह अनुमति मिलने की उम्मीद है. सड़क के साथ नाली निर्माण किया जाएगा तथा सभी कस्बों में बिजली की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी. अतरैला और पटेहरा क्षेत्रों में जल निकासी के विशेष प्रबंध किए जाएंगे. सड़क के वर्तमान एलाइनमेंट में कई स्थानों पर सुधार किया गया है. सिरमौर से डभौरा सड़क की चौड़ाई 18 से 36 मीटर तक रखी जाएगी. नए एलाइनमेंट में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि निजी भूमि कम से कम प्रभावित हो. बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
27 गांव होंगे प्रभावित
बैठक में कलेक्टर प्रतिभापाल ने बताया कि डभौरा-सिरमौर रोड निर्माण से कुल 27 गांव प्रभावित हो रहे हैं. इनमें से तीन गांव ऐसे हैं, जहां भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. शेष 24 गांवों में भू-अर्जन के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं. सड़क निर्माण के लिए प्राथमिक रूप से शासकीय भूमि का उपयोग किया जाएगा और अत्यंत आवश्यक होने पर ही भू-अर्जन किया जाएगा.
बरदहा घाटी में वर्तमान में 10 से अधिक खतरनाक मोड़ हैं. प्रस्तावित सड़क निर्माण पूरा होने के बाद घाटी को केवल तीन मोड़ों के माध्यम से पार किया जा सकेगा. कई स्थानों पर खतरनाक मोड़ों को सीधा किया गया है, जिससे आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगा.
ये भी पढे़ं- MP में नेशनल हाईवे और 50 सड़कें बनवाने की मांग, PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा पत्र