‘IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नहीं खेलने देंगे’, हिंदू युवकों की हत्या के बाद संत समाज में आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार की खबरों को लेकर संत समाज अब मुखर हो गया है. ऋण मुक्तेश्वर गद्दी के पीठाधीश्वर संत महावीर नाथ ने बयान देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में हालात नहीं सुधरे तो संत समाज विरोध-प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरने को तैयार है.
The saint community expressed anger over the killing of Hindu youths in Bangladesh.

बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या पर संत समाज ने आक्रोश जताया.

MP News: ‘सालों पहले जैसे बाला साहेब ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के देश में खेलने के लिए मैदान की पिच को खोद दी थी, वैसे ही अब हम बांग्लादेशी खिलाड़ियों को देश में नहीं खेलने देंगे. अगर कोई खेलने आएगा तो उस मैदान की पिच को उखाड़ फेंकेंगे.’

ये कहना उज्जैन के संत समाज का है. बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या के बाद संत समाज ने आक्रोश प्रकट किया है.

‘संत समाज मैदान में उतरने के लिए तैयार है’

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार की खबरों को लेकर संत समाज अब मुखर हो गया है. ऋण मुक्तेश्वर गद्दी के पीठाधीश्वर संत महावीर नाथ ने बयान देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में हालात नहीं सुधरे तो संत समाज विरोध-प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हम बांग्लादेश में भी भगवा ध्वज फहराने की क्षमता रखते हैं.

IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नहीं खेलने देंगे

संत महावीर नाथ ने भारतीय क्रिकेट लीग आईपीएल में शामिल बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन्हें खेल में शामिल किया गया तो साधु-संत कड़ा विरोध करेंगे. उन्होंने पूर्व में पिच उखाड़े जाने की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खेलने दिया गया तो साधु-संत आंदोलन करते हुए पिच तक उखाड़ सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में करोड़ों रुपये देकर विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया जाता है. यदि वही खिलाड़ी हमारे समाज पर अत्याचार करने वाले राष्ट्र से जुड़े हैं, तो उनका विरोध स्वाभाविक है. आवश्यकता पड़ने पर नाथ संप्रदाय और नागा संत भी एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे. संत समाज ने केंद्र और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है और बांग्लादेश सरकार से वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो देशभर में व्यापक विरोध की रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: MP News: कटनी में अकरम खान के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, BJP नेता नीलेश रजक की हत्या का है आरोपी

ज़रूर पढ़ें