Gwalior: ‘मैं इंदौर का राजा रघुवंशी नहीं बनना चाहता…’,ऑपरेशन सिंदूर में पाक के दांत खट्टे करने वाला जवान पत्नी से परेशान, पुलिस के पास पहुंचा
पत्नी से पीड़ित जवान
Gwalior News: ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को मजा चखाने वाला जवान इन दिनों अपनी पत्नी से ही परेशान है. जवान ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे अपनी ही पत्नी से सुरक्षा दिलाई जाए. जवान का आरोप है कि उसकी पत्नी के अपने जीजा से अवैध संबंध हैं.
पुलिस ने शिकायत पर दिलाया जांच का भरोसा
जवान ने पुलिस को बताया कि वह डर के साए में जी रहा है कि कहीं उसका हश्र इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की तरह न हो जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जवान की शिकायत पर उचित कार्रवाई और जांच का भरोसा दिलाया है.
बेटे और मां को अनहोनी का डर
दरअसल, आर्मी जवान देवेंने ने पुलिस को बताया कि उनका रिश्ता वंदना के साथ 28 दिसंबर 2024 को तय हुआ था, जिसके बाद 25 अप्रैल 2025 को उन दोनों की शादी हुई. उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में नौकारी करती है. इस मामले में देवेंद्र की मां का कहना है कि बहू वंदना ने उनके साथ मारपीट की है.
जवान की मां ने बहू पर झाडू-पौछा लगवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बहू घर में कुछ ही दिन रही और उसके बाद अपने मायके चली गई, फिर लौटकर नहीं आई है. बेटा छुट्टी लेकर आया जिसके बाद हम पुलिस में शिकायत करने आए हैं, क्योंकि बहू हमारे साथ किसी भी तरह की अनहोनी को अंजाम दे सकती है.
ये भी पढे़ं- MP News: मुरैना में जहरीली शराब से हुई थी 24 लोगों की मौत, 5 साल बाद कोर्ट ने 14 आरोपियों को सुनाई 10 साल की सजा
पत्नी दे रही राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसे अंजाम की धमकी
आर्मी जवान देवेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी उनके और उनकी मां के साथ मारपीट करने के बाद मायके चली गई है. उन्होंने बताया कि मायके से पत्नी इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे हत्याकांड को अंजाम देने की धमकी दे रही है. जवान ने पत्नी पर गहने लेकर जाने का भी आरोप लगाया है. जवान द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल वंदना का भाई उपेंद्र सिंह चौहान और उसके साथियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है.