The Talk Time: कांग्रेस के दो बड़े नेताओं जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की ‘जय-वीरू’ की जोड़ी में कौन हैं जय और कौन वीरू?
The Talk Time में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
The Talk Time: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विस्तार न्यूज के खास कार्यक्रम The Talk Time में खुलकर बातचीत की. ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत के साथ बात करते हुए उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस के दो बड़े नेताओं जीतू पटवारी और उनकी जोड़ी में जय और वीरू कौन हैं.
कौन हैं जय और कौन वीरू?
The Talk Time में बातचीत के दौरान जब विस्तार न्यूज के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से पूछा कि एक बार MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने बताया था कि उनकी और उमंग सिंघार की ‘जय-वीरू’ की जोड़ी है. आप अपनी जोड़ी को कैसा मानते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया- ‘मैं उनको वीरू मानता हूं और अपने आप को जय मानता हूं.’
The Talk Time | कांग्रेस के दो बड़े नेताओं जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की जय वीरू की जोड़ी में कौन है जय और कौन हैं वीरू ? #Thetalktime #exclusive #interview @INCMP @UmangSinghar @drbrajeshrajput #VistaarNews @jitupatwari pic.twitter.com/aFFvtNxfG9
— Vistaar News (@VistaarNews) December 21, 2025
‘जय-वीरू’ के सामने क्या चुनौती है?
इस बातचीत के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से पूछा गया कि जीतू पटवारी और उनकी जोड़ी के सामने क्या चुनौतिया हैं? उन्होंने कहा- ‘मध्य प्रदेश में चुनाव हारने का एक कारण संगठन का कहीं न कहीं कमजोर रहना रहा. संगठन की ओर हमने ध्यान नहीं दिया. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने अभी संगठन सृजन किया, नए लोगों को मौका दिया. जीतू पटवारी भी उसी लाइन पर काम कर रहे हैं. संगठन हमारा मजबूत हो रहा है. संगठन से ही हम सरकार बना सकते हैं. आने वाली सरकार 2028 कांग्रेस की ही होगी.’
The Talk Time | अपनी 'एंग्री यंग मैन' की छवि पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार?#Thetalktime #exclusive #interview @INCMP @UmangSinghar @drbrajeshrajput pic.twitter.com/lUeD4JdxZI
— Vistaar News (@VistaarNews) December 21, 2025
‘एंग्री यंग मैन’ की छवि पर क्या बोले उमंग सिंघार?
The Talk Time में बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘एंग्री यंग मैन होना अच्छी बात है. जो विरोधी होते हैं, बोलते हैं कि नाराज हो जाते हैं, लेकिन नाराजगी क्यों…? पार्टी के खिलाफ अगर कोई काम हो रहा है या कोई बात हो रही है तो, मैं इस बात को उठाऊंगा. अगर इसे नाराजगी बोलते हैं तो, मैं हजार बार ऐसे नाराज करुंगा.’