मुंबई से जबलपुर पहुंचे इंडिगो के विमान का पहिया हुआ पंक्चर, लैंडिंग के बाद एप्रेन में पार्किंग के दौरान हवा निकली
जबलपुर पहुंचे इंडिगो के विमान का पहिया पंचर हुआ.
Indigo flight’s wheel punctured: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मुंबई से पहुंचे इंडिगो के विमान का पहिया पंक्चर हो गया. लैंडिंग के बाद एप्रेन में पार्किंग के दौरान विमान के टायर की हवा
निकल गई. बताया जा रहा है कि विमान के टायर में कील जैसी कोई नुकीली चीज घुस गई थी, जिसके कारण पंक्चर हुआ. फिलहाल विमान को डुमना एयरपोर्ट पर ही खड़ा किया गया है.
वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया है कि फ्लाइट में रूटीन गड़बड़ी है. इमरजेंसी लैंडिंग नहीं करवाई गई है.
रिपेयरिंग के लिए दिल्ली से मंगाया गया सामान
मुंबई-जबलपुर फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर डमुना एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके बाद फ्लाइट को वापस मुंबई जाना था. लेकिन मुंबई जाने से पहले चेकिंग के दौरान पता चला कि विमान का पहिया पंक्चर हो गया है. जिसके बाद फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया. दिल्ली से नया टायर मंगवाया गया है. इसके बाद रिपेयरिंग करके फ्लाइट फिर से मुंबई जाएगी.
मुंबई जाने वाले यात्रियों को हुई असुविधा
वहीं विमान का पहिया पंक्चर होने के कारण मुंबई जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है. फिलाइट को रीशेड्यूल किया गाय है. हालांकि मुंबई जाने वाले कुछ यात्रियों को दिल्ली और बेंगलुरू की फ्लाइट से भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Sagar: BJP विधायक प्रदीप लारिया की बहू से 18 लाख की ठगी, पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी, 3 लोगों पर FIR