Bhopal: भोपाल में सड़क पर चलते हुए यात्रियों से भरी बस के निकल गए पहिए, बड़ा हादसा टला
भाेपाल में बस के पहिए निकल गए
Bhopal News: भोपाल के होशंगाबाद रोड पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा टल गया, जब दौड़ती बस के पिछले पहिए अचानक निकल गए. घटना उस समय हुई जब बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह वर्मा ट्रैवल्स की बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी और करीब साढ़े चार बजे बावड़ियाकलां ब्रिज के पास अचानक पहिए निकलने से रुक गई.
बस को क्रेन से हटाया
पहिए बाहर निकलते ही बस सड़क के बीचोंबीच खड़ी हो गई, जिसके बाद क्रेन मंगवाकर इसे हटाने की कोशिश की गई. दोपहर तक बस मौके पर ही खड़ी रही, जिससे होशंगाबाद रोड की एक लेन पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. बताया गया कि बस की रफ्तार कम थी और ट्रैफिक भी नहीं था, इसलिए पहिए सर्विस रोड के डिवाइडर से टकराकर भी कोई नुकसान नहीं हुआ.
बस में सवार यात्री सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक, बस लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा तय कर भोपाल आईएसबीटी पहुंचने वाली थी और इसके बाद इंदौर की ओर बढ़ना था. बस चालक के मुताबिक, घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं, वर्मा ट्रैवल्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ है.
ये भी पढे़ं- मानहानि मामले में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को जबलपुर हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानें पूरा मामला