Rewa: ‘घर में रखे नीले ड्रम में तुमको भी काटकर भर दूंगी’, पत्नी के धमकाने पर पति ने लगाई सुरक्षा की गुहार; कहा- साहब बचा लीजिए

रीवा के रहने वाले हीरालाल ने बताया कि पत्नी से जबसे टीवी पर मेरठ में पति को मरवाने की घटना देखी है. तब से वो मुझ जान से मारने की धमकी दे रही है.
Being harassed by his wife, the husband complained to the SP office.

पत्नी की प्रताड़ित होकर पति ने SP ऑफिस में शिकायत की.

Wife Threatened Husband: मध्य प्रदेश के रीवा में एक महिला ने अपने पति को मेरठ कांड जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी है. जिसके बाद पति ने SP ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पति ने बताया, ‘मेरी पत्नी ने मुझसे कहा है कि घर में रखे नीले ड्रम में तुमको भी काटकर भर दूंगी, ठीक हो जाओगे.’

पति ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेरी पत्नी के घर वाले भी उसका साथ दे रहे हैं. मेरी तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. मुझे बचा लीजिए.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रीवा जिले के मंनगवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले हीरालाल साकेत ने SP ऑफिस ऑफिस में अपनी पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत की है. हीरालाल ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया, ‘मेरी पत्नी कभी भी अपने मायके भाग जाती है. विरोध करने पर लड़ाई करती है. मैं पत्नी को लेने जब उसके मायके गया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. मेरी पत्नी के घरवाले भी उसका साथ दे रहे हैं. मेरे छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं. साहब मेरा मेरी पत्नी से समझौता करवा दीजिए और मुझे सुरक्षा दीजिए.’

‘मेरठ की घटना TV पर देखने के बाद पत्नी उग्र हो गई’

हीरालाल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पत्नी से उसका समझौता करवा दें. साथ ही सुरक्षा भी दें. हीरालाल ने बताया कि मेरठ में पति को मरवाने की घटना टीवी पर देखने के बाद मेरी पत्नी उग्र हो गई है. रीवा पुलिस अधीक्षक ऑफिस में पति ने कहा है कि साहब मेरी पत्नी मेरा समझौता करवा दीजिए. पत्नी को समझाइए कि झगड़ा ना करे और ना परेशान करे. मेरी तीन बच्चे हैं.

पुलिस ने कहा- दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई करेंगे

SP ऑफिस में हीरालाल की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एडिशनल SP आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दूसरे पक्ष से भी बात की जाएगी. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Video: मुरैना में 3 पपीज को मार डाला, मां-बेटे ने मिलकर डंडे और लात से पीटा; फीमेल डॉग की भी लाश मिली

ज़रूर पढ़ें