Indore: APAAR आईडी बनवाने के लिए आधार सेंटर पर लग रही लंबी कतार, 8.5 लाख छात्रों को मिला मात्र एक महीने का समय

Indore News: इंदौर में करीब साढ़े 8 लाख स्टूडेंट्स हैं. लेकिन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए एक ही सेंटर है. जहां आधार में सुधार करवाने वाले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स लाइन में लगे हुए हैं
There is a long queue at the Aadhaar centre to get APAAR ID made

APAAR आईडी बनवाने के लिए आधार सेंटर पर लग रही लंबी कतार

Indore News: ‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ (One Nation, One Student) स्कीम के तहत भारत सरकार हर एक छात्र छात्रा का अपार आईडी यानी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी (APAAR ID) बनाया जा रहा है. सरकार ने महज एक महीने का समय हर स्टूडेंट को अपार आईडी बनाने के लिए दिया है. इसके चलते अभिभावकों और स्टूडेंट्स की आधार कार्ड सेंटरों पर लाइन लग गई है. इंदौर में एक ही जगह पर आधार में सुधार का काम हो रहा है. लिहाजा बच्चों और अभिभावकों को घंटों तक भूखे-प्यासे लाइन में लगना पड़ रहा है.

आधार सेंटर्स में लग रही लंबी लाइन

देश के सभी स्कूलों में स्टूडेंट्स के अपार आईडी बनाए जा रहे हैं. ये स्टूडेंट्स के आधार कार्ड से लिंक्ड रहेगा. इसके लिए आधार अपडेट और उसमें नाम की स्पेलिंग भी सेम होना चाहिए. लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग या जन्मतिथि अलग है. किसी अन्य तरह की समस्या है. उन्हें अपना आधार में सुधार करवाना पड़ रहा है. इंदौर में करीब साढ़े 8 लाख स्टूडेंट्स हैं. लेकिन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए एक ही सेंटर है. जहां आधार में सुधार करवाने वाले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स लाइन में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जीवाजी यूनिवर्सिटी से कॉलेज संबंद्धता से जुड़ी फाइल गायब, EOW कर रही है जांच

समाधान निकाला जाएगा- कलेक्टर

सिस्टम की इस लापरवाही का दंश शहरवासी झेल रहे हैं. जबकि जिम्मेदारों को इसका अहसास ही नहीं है. विस्तार न्यूज ने जब इस बारे में कलेक्टर आशीष सिंह से सवाल किया तो उनका कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर आधार अपडेट सेंटर बढ़ाए जाएंगे. केंद्र सरकार की अथॉरिटी से चर्चा कर व्यवस्था की बेहतर करवाया जाएगा. यह गंभीर समस्या है, जिसका समाधान करवाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें