MP News: ‘मुसलमान से पंगा लिया तो यही हाल करूंगा, अगर आगे कुछ किया तो….’, दुकान में चोरी के बाद आरोपियों ने भड़काऊ नोट छोड़ा

चार दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. इनमें से एक दुकान मां शारदा बुक डिपो है. इस बुक डिपो से करीब 25 रुपये की चोरी हुई है. इसके साथ ही चोरों ने दुकान में एक नोट छोड़ा है.
After the theft in Chhatarpur, the thieves left a threatening note.

छतरपुर में चोरी के बाद चोरों ने धमकी भरा नोट छोड़ा.

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में रविवार रात चार दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने दुकान से कैश और सामान गायब कर दिया. इनमें से एक दुकान में चोरी के बाद चोरों ने हैरान कर देने वाला एक नोट छोड़ा है. इसमें मुसलमानों से पंगा लेने पर निपट लेने की धमकी दी है.

‘मुसलमान से पंगा लिया तो यही हाल करूंगा’

पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड का है. यहां चार दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया. इनमें से एक दुकान मां शारदा बुक डिपो है. इस बुक डिपो से करीब 25 रुपये की चोरी हुई है. इसके साथ ही चोरों ने दुकान में एक नोट छोड़ा है. इसमें लिखा है, ‘मुसलमान से पंगा लिया तो यही हाल करूंगा.’

नोट में गाली भी लिखी गई है. वहीं आखिरी में आरोपियों ने मुसलमान जिंदाबाद लिखा है.

‘चोरी नहीं नफरत फैलाने की साजिश है’

सटई रोड स्थित दुकानों में रविवार को चोरी के बाद जब सोमवार सुबह दुकानदार पहुंचे तो उन्हें दुकान के ताले टूटे मिले. दुकानों में कैश और सामान गायब था, जबकि बाकी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. वहीं मामले पर स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ये चोरी नहीं बल्कि समाज में नफरत फैलान की साजिश है.

CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच

वहीं चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में बंगाली क्लब की स्थापना के 100 साल पूरे, विशेष आयोजन किया गया, ‘टाइम कैप्सूल’ को स्थापित किया गया

ज़रूर पढ़ें