Indore News: इंदौर के होस्‍टलों में सक्रिय सीरियल चोर, 5 दिनों में 60 मोबाइल और 20 लैपटॉप पर किया हाथ साफ

Indore News: घटना से प्रभावित छात्रों का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए थे, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने अगले ही दिन दोबारा चोरी कर दी.
Indore News

इंदौर के होस्‍टलों से चोर लगातार कर रहा चोरी सीसीटीवी में आया नजर

Indore News: इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक शातिर चोर छात्रों को निशाना बना रहा है. सुबह 6 से 9 बजे के बीच वह अलग-अलग होस्टलों में घुसकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुरा रहा है. पिछले पांच से छह दिनों में वह अब तक 60 से ज्यादा मोबाइल, 20 से अधिक लैपटॉप और कई आईपैड लेकर फरार हो चुका है. घटना से प्रभावित छात्रों का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए थे, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने अगले ही दिन दोबारा चोरी कर दी.

छात्र की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

छात्र हरू पिता वसना मेड़ा, निवासी श्री लाइब्रेरी होस्टल की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हाल की एक घटना में चोर देर रात एक कमरे में घुसा और दो लैपटॉप तथा तीन मोबाइल लेकर भाग गया. सुबह छात्रों ने कमरे का बिखरा सामान देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरें

पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, जिनमें एक युवक संदिग्ध रूप से कमरे के बाहर मंडराते और बाद में बैग लेकर निकलते दिखा. चोरी का तरीका देखकर संदेह गहरा रहा है कि यह किसी संगठित गिरोह का सदस्य है. कुछ समय पहले पुलिस ने हैदराबाद और तमिलनाडु से जुड़े ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा था, जो होस्टलों में इसी प्रकार सेंध लगाकर चोरी करता था. शुरुआती जांच में इस बात की आशंका और मजबूत हो रही है कि वही गैंग दोबारा शहर में सक्रिय हो गया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम युवक की पहचान कर रही है और अन्य हॉस्टलों एवं पीजी में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. चोरी हुए मोबाइल और लैपटॉप की लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि आसपास के जिलों को भी सतर्क किया गया है. लगातार हो रही वारदातों के कारण क्षेत्र में छात्रों और किरायेदारों के बीच डर का माहौल है. पुलिस ने लोगों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.

ये भी पढे़ं- Bhopal: भोपाल में सड़क पर चलते हुए यात्रियों से भरी बस के निकल गए पहिए, बड़ा हादसा टला

पुलिस आरोपी की पहचान में लगी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान तेजी से आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि चोरी का खुलासा करने और सामान बरामद करने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है. पुलिस फिलहाल मामला

ज़रूर पढ़ें