Bhopal में चोरी का गजब मामला, कंबल-पिंजरा समेत 35 कबूतरों को चुरा ले गए चोर, उड़ान प्रतियोगिता जीतने वाले कबूतर भी शामिल
Bhopal News: राजधानी भोपाल (Bhopal) से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शहर के गौतम नगर इलाके से चोरों ने दो मंजिला मकान की छत से 35 कबूतरों को चुरा लिया. इनमें वो कबूतर भी शामिल हैं जिन्होंने उड़ान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. गौतम नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. चोरों की तलाश की जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान की छत से 35 कबूतर चोरी हो गए. कबूतर मालिक जुनैद ने बताया कि सोमवार रात करीब 2.30 बजे उसने को कबूतरों को दाना-पानी दिया और वीडियो बनाया. इसके बाद सोने चला गया. उसने पुलिस को आगे बताया कि जब उसने सुबह उठकर देखा तो कबूतर गायब थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की PAC मीटिंग में कमलनाथ ने कहा- मुझसे बिना पूछे नियुक्तियां की जा रही हैं, दिग्विजय सिंह ने जताई सहमति
जुनैद बताया कि जब घर में कबूतर नहीं मिले तो वो बाजार गया. वहां भी उसे कबूतर नहीं मिले. सभी के पैरों में रंग-बिरंगी प्लास्टिक की रिंग डली हुई है.
उड़ान प्रतियोगिता जीतने वाले कबूतर भी शामिल
चोरी किए गए कबूतरों में वो कबूतर भी शामिल हैं जिन्होंने उड़ान प्रतियोगिता जीती है. 11 घंटे 50 मिनट उड़ान भरकर कबूतरों ने पहले प्राप्त किया था. चोरी किए कबूतरों में 33 सफेद और 2 काले कबूतर थे. कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जुनैद ने पिंजरे पर कंबल डाला था. चोर कंबल और पिंजरा भी अपने साथ ले गए.