MP News: मोहन सरकार के 3 मंत्री पेश करेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड, 2 साल के कामकाज और भविष्‍य के रोडमैप को रखेंगे सामने

MP News: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अपने विभागों के दो साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाएंगे और आने वाले समय के विजन को सामने रखेंगे.
mohan_cabinet

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक (फाइल फोटो)

MP News: भोपाल में आज मोहन सरकार के तीन मंत्री अपने-अपने विभागों के दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने विभाग के कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी रोडमैप साझा करेंगे. वहीं, नगरीय प्रशासन मंत्री शहरी विकास से जुड़ी आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी देंगे.

डिप्‍टी सीएम गिनाएंगे विभाग के कार्यों की उपलब्धि‍यां

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अपने विभागों के दो साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाएंगे और आने वाले समय के विजन को सामने रखेंगे. सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर मंत्री अपने-अपने विभागों की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को विस्तार से बताएंगे.

मंत्रियों के विभागों की हो रही समीक्षा

मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर विभागों व मंत्रियों के कार्यों और परफार्मेंस की समीक्षा बैठक की जार रही है. सीएम सभी विभागों की समीक्षा ले रहे हैं और उनके कामकाज की सभी जानकारी भी ले रहे हैं. सीएम ने कैलाश विजयवर्गी, प्रहलाद पटेल, तुलसी सिलावट, विजय शाह कैबिनेट मांत्रियों के विभागों की कार्यों की समीक्षा की गई है.

2023 में मोहन यादव बने थे एमपी के 19वें मुख्‍यमंत्री

मध्‍य प्रदेश के 19वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर डॉ. मोहन यादव के 2 साल पूरे हो चुके हैं. 12 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव में भाजपा की मिली पूर्ण बहुमत के बाद सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ली थी. मोहन यादव की सरकार को 2 साल पूरे होने पर सीएम सभी विभागों का लेखा-जोखा ले रहे हैं और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने वन मेले का किया शुभारंभ, बोले- कोविड के समय काढ़े ने दुनिया में कमाल किया, अगला मेला उज्जैन में होगा

ज़रूर पढ़ें