Ujjain News: नरसिंगा में चंबल नदी पर हादसे में अब तक तीन की मौत, नदी में गिर गई थी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Ujjain News: घटना के तुरंत बाद 11 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जिनमें से पृथ्वीराज चौहान और अंश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
Ujjain News

चंबल नदी पर हादसा

Ujjain News: उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम नरसिंगा में चंबल नदी पर गुरुवार को हुए भीषण हादसे में अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में कुल 12 लोग सवार थे.

घटना के तुरंत बाद 11 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जिनमें से पृथ्वीराज चौहान और अंश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. दोनों का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम उनके गांव पीरझलार में कर दिया गया.

शुक्रवार सुबह हादसे के लगभग 21 घंटे बाद एसडीईआरएफ की टीम ने लापता शुभम चौहान का शव नदी से बरामद किया. वहीं, दो अन्य बच्चे आदित्य गुरवाड़िया और वंश चौहान गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती है जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं- खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत, सीएम ने मृतकों के परिजनों के आर्थिक मदद का किया ऐलान

हर साल होता है विसर्जन लेकिन सुरक्षा की कोई व्‍यवस्‍था नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवी प्रतिमा विसर्जन के बाद एक बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी थी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे नदी में जा गिरी और बच्चे पानी में डूब गए. इस हादसे के बाद प्रशासन ने ब्रिज पर विसर्जन प्रतिबंधित होने की सूचना का छोटा-सा पंपलेट चिपकाया दिया. हालांकि इस पर ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी पुल से आसपास के गांवों के लोग प्रतिमा विसर्जन करते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होता. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि घटना के समय पुलिसकर्मी पुल पर मौजूद होते तो यह हादसा टाला जा सकता था.

खंडवा में हुआ था हादसा

खंडवा में नवरात्रि उत्सव के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था. पंधाना थाना क्षेत्र के जामली और अर्दला गांव के पास देवी विसर्जन के लिए पुलिया पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक नदी में जा गिरी, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने शाम 5 बजे से 8 बजे तक रेस्‍क्‍यू करके 14 लोगों को नदी से बाहर निकाला था जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई थी बाकि अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए जिनको अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया.

ज़रूर पढ़ें