MP News: इंदौर में 23 लाख का MD ड्रग्स बरामद, मुख्य आरोपी अबान शकील समेत 3 गिरफ्तार
इंदौर में MD ड्रग्स मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
MP News: भोपाल से इंदौर ड्रग्स सप्लाई करने आए स्कूल संचालक ड्रग्स तस्कर अबान शकील के अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने अबान शकील के सिंडिकेट के 3 सप्लायर को 10 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 युवतियां भी शामिल है.
12 जनवरी को पकड़ा था MD ड्रग्स
कनाडिया पुलिस ने 12 जनवरी को अबान शकील को साढ़े 5 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकडा था. कोर्ट में पेशकर उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उसने अन्य तस्कर वैभव उर्फ बाबा शर्मा के बारे में जानकारी दी थी. उसकी सूचना के आधार पर कनाडिया पुलिस ने वैभव उर्फ बाबा को दो अन्य युवतियों साहित एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है. इनकी तलाश में जुटी पुलिस को बायपास स्थित डीपीएस स्कूल के पास बिना नंबर की कार खड़ी नजर आई. जब पुलिस कार के नजदीक पहुंची तो कार चालक पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी की तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स का पैकेट बरामद हुआ.
पूछताछ में उसने अपना नाम वैभव उर्फ अरुण उर्फ बाबा शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर का होना बताया. उसने कार में बैठी युवतियों के पास भी एमडी ड्रग्स होने की बात कही. तब पुलिस टीम द्वारा कार में बैठी हुई दोनों युवतियों रिशु झा और अलीशा मसीह की तलाशी ली तो दोनों के कपड़ो में से भी एमडी ड्रग्स के पैकेट मिले. रिशु झा उर्फ नेहा पिता अजय झा ने बताया कि वह मूलत अंधेरी ईस्ट मुंबई की रहने वाली है. वह आरोपी बाबा के साथ बड़ी-बड़ी क्लब और बार की पार्टियों में जा जाकर अवैध एमडी ड्रग्स की सप्लाई करती है. इसके अलावा अलीशा मसीह उर्फ जैनी पिता अनिल मसीह उम्र 24 वर्ष ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की रहने वाली है, वह बाबा शर्मा के साथ ही क्लब पार्टियों में जाकर युवाओ को महंगी कीमत पर एमडी ड्रग्स की पुड़ियां बनाकर सप्लाई करती है.
गोवा के क्लबों और अन्य प्रदेशों से जुड़े हैं तार
बाबा शर्मा के तार गोवा के कई क्लब के अलावा अन्य प्रदेशों से भी जुड़े होना मिले हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि इंदौर शहर के कई ठिकानों और क्लबों में वह युवतियों की सहायता से आसानी से एमडी ड्रग्स सप्लाई करता है. सड़कों पर होने वाली पुलिस चेकिंग में बचने के लिए और नशे के आदी युवाओं तक ड्रग्स सप्लाई हेतु आसानी से पहुंच बनाने के लिए बाबा इस कारोबार में अपने साथ युवतियों को रखता था. कनाड़िया पुलिस ने अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इन आरोपियों से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक बिना नंबर की इको स्पोर्ट कार को भी जप्त की गई है. पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी. जिसमें पता लगाया जाएगा, ये लोग एमडी ड्रग्स कहां से खरीद कर लाते थे. किन-किन बार और क्लब संचालकों की इस नशे के कारोबार में सक्रिय भूमिका है. इसके महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिलने की संभावना है.