Video: मुरैना में टोल मांगने पर कार सवार ने बैरिकेड फेंका, फिर पिस्टल लहराकर कहा- अब मांगो टैक्स
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. कार सवार खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमका रहे थे.
टोल मांगने पर कार सवार ने बैरिकेड फेंककर पिस्टल निकाल ली.
Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मुरैना में असलहा धारी बदमाश बिना टोल चुकाए ही बैरिकेड फेंककर चले गए. टोल कर्मी ने गाड़ी रोककर जब टोल मांगा तो कार सवार भड़क गया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने लगा. इसके बाद कार के अंदर से निकले एक शख्स ने बैरिकेड को फेंकर दिया और पिस्टल निकालकर टोल कर्मी से कहा कि अब टोल मांग कर दिखाओ. इसके बाद कार सवार बिना टोल चुकाए ही भाग गए. घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. पूरा मामला दिमनी थाना क्षेत्र के NH 552 रतिराम पुरा टोल का है.